रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर: बहुत सारी ट्रेनें हो गईं रद्द, यात्रा करने से पहले देख लें लिस्ट #INA
भारतीय रेलवे भारत की लाइफलाइन है. हर व्यक्ति ट्रेन से सफर करना पसंद करता है. क्योंकि रेलवे की यात्रा आसान और सुगम है. हालांकि, रेलवे यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. जिससे यात्री परेशान हो सकते हैं.
उत्तर प्रदेश में प्रयागराज-झांसी रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण किया जा रहा है. आठ से 12 दिसंबर तक नॉन-इंटरलॉकिंग का काम हो रहा है. इसके लिए बनारस-नई दिल्ली सहित 28 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं. इस काम की वजह से रेलवे ने वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत सहित कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- WOW: सिर्फ खिचड़ी-दलिया नहीं, आगंनबाड़ी केंद्रों में इतनी सारी चीजें मिलती हैं FREE
देखें कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट
पूर्वोत्तर रेल मंडल वाराणसी के पीआरओ अशोक कुमार ने कहा कि नॉन-इंटरलॉकिंग का काम आठ से 12 दिसंबर तक चलने वाला है. पास के स्टेशनों से इस दौरान कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और ऑरिजनेट किया जाएगा.
आठ से 12 दिसंबर तक निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें
- 22581/82- बलिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस
- 12581/82- बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस
- 12561/62- जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस
- 14005/06- आनंद विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस
- 12791/92- सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस
- 12945/46- वेरावल-बनारस एक्सप्रेस
- 22131/32- पुणे-बनारस एक्सप्रेस
- 13345/46- सिंगरौली-वाराणसी एक्सप्रेस
- 20933/34- उधना-दानापुर एक्सप्रेस
अब आप यह खबर भी पढ़ें- योगी राज में लोगों की हो गई मौज, बिजली उपभोक्ताओं के लिए सीएम ने लिया खास फैसला
- 05137/38- मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित स्पेशल
- 05169/05170- बलिया-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
- 05196- प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
- 05173- बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
- 01025- दादर-बलिया स्पेशल
- 01027- दादर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
- 01026- बलिया-दादर स्पेशल
- 01028- गोरखपुर-दादर स्पेशल
- 20961/62- उधना-बनारस एक्सप्रेस
- 15268- लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Syria Conflict: सीरिया के चार शहरों पर विद्रोहियों का कब्जा, राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे; इस्राइल की इस वजह से बढ़ी चिंता
आठ से 11 दिसंबर तक इन ट्रेनों का डायवर्ट है रूट
- 22436- नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस
अब आप यह खबर भी पढ़ें- ‘राम विवाह पर हुई पत्थरबाजी, लाठी-डंडों से बारातियों को मारा’ बिहार में हुई जमकर हिंसा; जानें क्या बोले स्थानीय
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.