Bigg Boss 18 की इस कंटेस्टेंट के पूर्व पति ने खोला कच्चा चिट्ठा! घर से हो गई बेघर, टूटा विनर बनने का सपना #INA
Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस सीजन 18’ को शुरू हुए 2 हफ्ते ही हुए हैं और शो में भर-भर के ड्रामा और हंगामा देखने को मिल रहा है. इस बार दूसरे हफ्ते का वीकेंड का वार एपिसोड बेहद कमाल का रहा. सलमान खान (Salman Khan) घरवालों को लताड़ते नजर आएं. उन्होंने आरफीन खान की जमकर क्लास लगाई. वहीं, अविनाश मिश्रा पर झूठा आरोप लगाने वालों पर भी सलमान भरसे. वहीं, अब आज संडे के एपिसोड में धमाल मचने वाला है. ‘लाफ्टर शेफ्स’ के कुछ कंटेस्टेंट्स घर में तड़का लगाएंगे. इस बीच एक नाम सामने आ रहा है, जो आज घर से बेघर हो जाएगा. ये कंटेस्टेंट वहीं हैं, जिसके पूर्व पति ने हाल ही में उसके ऊपर कई आरोप लगाए हैं. चलिए जानते हैं.
ये कंटेस्टेंट घर से हुआ बेघर
‘बिग बॉस सीजन 18’ में इस हफ्ते कुल 10 सदस्य नॉमिनेटेड थे, जिसमें रजत दलाल, तजिंदर बग्गा, श्रुतिका अर्जुन, हेमा शर्मा, शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांजे, करणवीर मेहरा और मुस्कान बामने के अलावा एलिस कौशिक और अविनाश मिश्रा का भी नाम शामिल था. ऐसे में एक कंटेस्टेंट घर से बेघर हो गई हैं. ‘बिग बॉस तक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, हेमा शर्मा घर से एविक्ट हो चुकी हैं. लोगों को लग रहा था कि मुस्कान जा सकती हैं, जो घर में दिखाई ही नहीं देती हैं, लेकिन ‘वायरल भाभी’ इस हफ्ते घर से बाहर हो जाएंगी. शुरुआत में वो घर के अंदर जेल में थी, तब तक तो दिखाई भी दे रही थीं लेकिन बाहर आते ही उनका गेम खराब हो गया.
पूर्व पित ने लगाए ये आरोप
इन सबके बीच हेमा शर्मा के पूर्व पति गौरव ने उनके ऊपर कई आरोप लगाए है. उनका कहना है कि हेमा उन्हें उनके बेटे से मिलने नहीं देती हैं. इसके अलावा गौरव ने दावा किया है कि हेमा ने उनसे 2.50 करोड़ रुपये का 2 BHK फ्लैट खरीदने की मांग कीऔर जब उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उन्हें बेटे से मिलने नहीं दिया है. गौरव ने बताया कि वह पहले से ही हर महीने हेमा को काफी पैसे दे रहे हैं, जिसमें उनके मौजूदा घर का किराया भी शामिल है और वह इतना महंगा फ्लैट नहीं खरीद सकते हैं. बता दें, नेहा अपने पति से अलग हो चुकी है और उनका एक बेटा है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: दो बार तलाक झेल चुके इस कंटेस्टेंट से क्लोज हुईं चुम दरंग, अपने हाथों से की उसकी शेविंग
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.