Bigg Boss 18: अविनाश ने फिर उठाई चाहत के करेक्टर पर उंगली, एक्ट्रेस का रो-रोकर हुआ बुरा हाल #INA

Table of Contents

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में हाल में चाहत पांडे को कैप्टन बनाया गया है. बिग बॉस ने उन्हें बाकी सभी कंटेस्टेंट्स को काम असाइन करने की जिम्मेदारी दी थी. इस जिम्मेदारी को चाहत अच्छी तरह निभा रही हैं. हालांकि, कुछ लोग उनकी नाक में दम कर रहे हैं. इनमें सबसे ऊपर नाम अविनाश पांडे का है. शो का एक प्रोमो सामने आया है इसमें जब चाहत ने अविनाश से पूछा कि उन्होंने बर्तन क्यों नहीं धोए. तो अविनाश ने बहाने बनाना शुरू कर दिया. पहले तो एक्टर ने कहा वो रात को तीन बजे धोएंगे. फिर अगले दिन पूछने पर अविनाश, चाहत पर भड़क गए. दोनों के बीच जमकर बहसबाजी हुई. 

ये भी पढ़ें- Diwali वेकेशन पर निकली पटौदी फैमिली…बच्चों संग स्पॉट हुए सैफ-करीना, Photos

अविनाश बोले- नजरें नहीं हटती मुझसे
चाहत ने किचन एरिया में आकर अविनाश से पूछा कि उन्होंने अपना काम क्यों नहीं किया. इसके बदले में अविनाश ने उनसे कहा कि आप गॉड हो या मॉनिटर हो तो बकवास मत करो. इसके अलावा अविनाश ने चाहत को सीधे गेट लॉस्ट भी बोल दिया. फिर अविनाश से चाहत बोलीं- ये आप डिसाइड नहीं करेंगे. फिर अविनाश बोले- तेरी नजरें नहीं हटती न मुझसे…ये सुनकर चाहत भड़क गईं. 

तुम्हारे मुंह पर थूंकूंगी भी नहीं
अविनाश ने एक बार फिर चाहत के करैक्टर पर उंगली उठाई थी. ये सुनकर एक्ट्रेस बुरी तरह भड़क गईं और उन्होंने अविनाश को सबसे घटिया आदमी बताया. साथ ही ये भी बोला कि वो कभी अविनाश के मुंह पर थूकना भी पसंद नहीं करेंगी. एक्ट्रेस ने काफी खरी-खोटी सुनाई लेकिन वो अपना आपा खो बैठीं. पीछे अविनाश अपनी दोस्त ईशा सिंह के पास जाकर चाहत का मजाक उड़ाते नजर आते हैं. 

बेडरूम में जाकर फूट-फूटकर रोईं
अविनाश से झगड़ा करने के बाद चाहत पांडे की हिम्मत जवाब दे गई. वो बेडरूम में जाकर बहुत रोईं. एक्ट्रेस ने बिस्तर पर मुंह रखा और रोने लगीं. चाहत को चुप करवाने के लिए घर का कोई सदस्य भी नहीं आया. इसके बाद चाहत ने कॉन्फ्रेंस रूम में जाकर बिग बॉस से कहा कि वो इस घर में और नहीं रह सकती हैं. एक्ट्रेस ने शो क्विट करने का फैसला ले लिया. 

बिग बॉस 18 में अब देखना है कि आखिर चाहत और अविनाश की इस लड़ाई के बाद कौन आखिर उनके पक्ष या विपक्ष में बोलेगा. चाहत का अविनाश, रजत दलाल और विवियन डीसेना सभी से पंगा चल रहा है. घर के अंदर उन्हें किसी से कोई सपोर्ट नहीं है.

ये भी पढ़ें- Prakash Raj On Salman: सलमान को कोई धमका नहीं सकता…वांटेड के ‘गनी भाई’ ने लॉरेंस बिश्नोई को ललकारा


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News