Bigg Boss 18: क्रिश्चियन से मुस्लिम बने Vivian Dsena, सालों बाद इस एक्ट्रेस के सामने छलका दर्द #INA

Bigg Boss 18 Vivian Dsena: बिग बॉस 18 को शुरू हुए एक हफ्ता हो गया है और इस एक हफ्ते में ही शो में काफी कुछ देखने को मिला है. शो में कई कंटेस्टेंट आपस में भिड़ने लगे हैं तो वहीं कुछ की दोस्ती भी होती नजर आई. वीकेंड के वार का एपिसोड भी टेलीकास्ट हो गया और सलमान ने उन सभी की क्लास लगाई जो शो में दिख नहीं रहे हैं. इस बीच बिग बॉस 18 के घर में पहुंचे कलर्स चैनल के लाडले विवियन डीसेना के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. फैंस भी उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं. अब एक्टर ने शो के अंदर अपने धर्म बदलने को लेकर पहली बार बात की हैं और साथ ही बताया कि उनके रिश्तेदारों का कैसा रिएक्शन था. 

धर्म बदलने पर पहली बार बोले विवियन 

विवियन (Vivian Dsena) बिग बॉस 18 के घर में धमाल मचा रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने अरफीन (Arfeen) और शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) से क्रिश्चियन से मुस्लिम बनने के बारे में बात की. एक्टर ने कहा-  ‘मैंने सोचा यार एक आर्टिकल दे देता हूं ताकि सब कुछ क्लियर हो जाए. मेरे पापा को उनके किसी भाई का फोन आया. सीधे बोले आपने सुना? ये कैसे करने दिया. तब पापा ने कहा- आपके पास उसका फोन नंबर है? बीते 18 साल से वो मुंबई में है. क्या आपने कभी उसे फोन किया? इन सवालों का उनके पास कोई जवाब नहीं था.  पापा ने कहा फोन रखो.’ विवियन ने आगे कहा- ‘जब मैं यमुनानगर में वन बेडरूम में पांच लोगों के साथ रहता था, तब किसी ने फोन नहीं किया. बेटा खाने के पैसे हैं या फिर नहीं? अब सबको कजन, भान्जा मेरा भतीजा याद आ रहा है. मेरी मम्मी ने एक बात मुझसे काफी वक्त पहले कही थी. दुनिया हमेशा उगते सूरज को सलाम करती है.’

2019 में बदला था धर्म

बता दें, विवयन डीसेना ने साल 2019 में अपना धर्म बदलकर मुस्लिम बन गए थे. एक्टर ने नौरन अली से शादी के लिए अपना धर्म बदला था. एक्टर ने एक आर्टिकल के जरिए बताया था-  ‘मैं 2019 में मुस्लिम बन गया था. मेरी जिंदगी में कुछ भी नहीं बदला. मैं क्रिश्चियन पैदा हुआ था और अब इस्लाम फॉलो करता हूं. मैंने 2019 रमजान के महीने में इस्लाम फॉलो करना शुरू कर दिया था. मुझे 5 टाइम की नमाज पढ़ने से सुकून मिलता है.’ बता दें एक्टर ने नौरन अली से पहले एक्ट्रेस  वाहबिज से पहली शादी की थी, हालंकि उनके ये रिश्ता ज्यादा नहीं टीक पाया और दोनों ने तलाक ले लिया. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: कॉफी को लेकर आपस में भिड़े शहजादा-अविनाश, पहले ही हफ्ते बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science