Bigg Boss 18: घर के अंदर लगा सिंहासन…टाइम गॉड की गद्दी के लिए विवियन और करणवीर में छिड़ी जंग #INA

Bigg Boss 18 promo: बिग बॉस के 18वें सीजन में सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से पंगा लेते नजर आ रहे हैं. इस बार शो में काफी हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. टाइम गॉड की कुर्सी के लिए दो खिलाड़ी के बीच खूब भिड़त देखने को मिल रही हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना सिंहासन की गद्दी के लिए खुद को साबित करते नजर आएंगे. ये प्रोमो काफी रंगीन नजर आ रहा है. शो में टाइम गॉड कौन बनेगा ये फैसला शिल्पा शिरोडकर लेंगी जो एकदम बाहुबली की राजमाता ‘शिवगामी देवी’ वाइव दे रही हैं.

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो में सामने आया है. इसमें विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा के बीच टाइम गॉड टास्क का आयोजन हो रहा है. इस गरमागरम बहस का संचालन शिल्पा शिरोडकर करती हैं. सभी लोग महाराजा वाले आउटफिट में हैं. वहीं अविनाश और रजत दलाल सेनापति बने नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: अविनाश ने फिर उठाई चाहत के करेक्टर पर उंगली, एक्ट्रेस का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

विवियन डीसेना बनाम करणवीर मेहरा
जब शिल्पा शिरोडकर ने विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा से पूछा कि वो गॉड की कुर्सी के लायक कैसे हैं इसे साबित करें..? तो विवियन ने अपना पक्ष रखा, “मैं सभी घरवालों को समान अधिकार दूंगा. करणवीर ने जवाब दिया, “नेताओं को उदाहरण के तौर पर नेतृत्व करना चाहिए.” विवियन ने कहा, “वह रिश्तों को नहीं समझता, मैं उसे अपना दोस्त कहता हूं.” 

बदला लेना विवियन नीचे गिर सकता है
करणवीर गुस्से में आ गए और विवियन को फटकार लगाते हुए कहा, “एक लड़की की टॉयलेट की आदतों के बारे में खुलेआम नेशनल टीवी पर बताना बिल्कुल बेवकूफी है. आप मतलब के लिए रिश्ते बनाते हैं और उन्हें भूल जाते हैं. इसलिए मैं उसकी बातों पर विचार नहीं करना चाहता. उन्होंने आगे कहा, “सिर्फ बदला लेने के लिए वह इस हद तक चला जाता है. मैं न तो उसका दुश्मन बनना चाहूंगा और न ही उसका दुश्मन बनूंगा.”

इसके बाद सभी घरवाले कहीं न कहीं विवियन के पक्ष में नजर आते हैं. फैंस को उम्मीद है कि विवियन को ही घर के नये टाइम गॉड की कुर्सी मिलेगी. साथ ही फैंस उन्हें इस सीजन का विनर भी बता रहे हैं. देखते हैं अब आगे क्या होगा? 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science