Bigg Boss 18: बिग बॉस में आई साउथ की ये कॉमेडी क्वीन, सलमान की हैं जबरा फैन #INA
साउथ फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस श्रुतिका अर्जुन राज ने ‘बिग बॉस 18’ में छठें नंबर की कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की है. अपने लुक से वह शो में कहर ढाती नजर आई है. साथ ही उन्होंने अपने क्यूट अंदाज से सलमान को काफी इम्प्रेस किया. तमिल और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी श्रुतिका टीवी इंडस्ट्री में भी काफी फेमस हैं. सोशल मीडिया पर वो कुकिंग वीडियो शेयर करती हैं. श्रुतिका ने 4 फिल्में कीं, लेकिन चारों बॉक्स ऑफिस फ्लॉप रहीं. ये बताते हुए एक्ट्रेस हंसीं. श्रुतिका ने कहा कि मैं एक्टिंग में फ्लॉप रही. वहीं मैंने सब छोड़ दिया और बिग बॉस की तैयारी में लग गई.
कौन है श्रुतिका
श्रुतिका का जन्म 1987 में शिवशंकर और कल्पना के घर हुआ था. उनके दादा अभिनेता थेंगई श्रीनिवासन हैं. उन्होंने चेन्नई के आदर्श विद्यालय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई की. उनके चचेरे भाई योगी और भाई आदित्य अभिनेता हैं. वहीं उनकी शादी व्यवसायी अर्जुन से हुई है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.