Bigg Boss 18 में अब नॉमिनेशन टास्क से मचेगी खलबली, इन दो खिलाड़ियों के बीच हुआ हंगामा #INA

BB 18 promo: रियलिटी शो बिग बॉस 18 में जल्द ही रोमांचक मोड़ आने वाला है. शो अब ट्विस्ट और ड्रामा से भरपूर कंटेंट के लिए दर्शकों को पसंद आ रहा है. शो में अविनाश मिश्रा पर असीम रियाज़ की नकल करने के आरोप लगे हैं. दूसरी ओर विवियन डीसेना और चाहत पांडे के बीच काफी झड़प होने लगी हैं. दोनों अक्सर लड़ते-भिड़ते नजर आते हैं. फिलहाल, शो में नॉमिनेशन टास्क होने वाला है. इसमें सभी खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें- मुंज्या-किल से भी ज्यादा खूंखार है ये हॉरर-मूवी, काला जादू और 7 खून की कहानी देख सहम जाएंगे
नॉमिनेशन टास्क में भिड़ जाएंगे सब कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस 18 के लेटेस्ट प्रोमो में सभी खिलाड़ी नॉमिनेशन टास्क की तैयारी करते दिखेंगे. शुरुआत मिें हमने देखा कि अविनाश मिश्रा जो श्रुतिका अर्जुन के साथ बात कर रहे हैं. वह कहते हैं, तीन लोग हैं एक तो शिल्पा जी, करणवीर और हेमा जी, ये तीन मुझे आज तक किसी मामले में बोलते नहीं दिखे हैं”
शिल्पा से झगड़ा करेंगे अविनाश-श्रुतिका
फिर सभी लोग स्नैक्स के लिए लड़ते दिखते हैं. अविनाश और श्रुतिका अपने पसंद के लोगों को समोसा बांटते दिखेंगे. तब शिल्पा ने कहा, “यार एक समोसा दे दे…मैंने इतना सब किया तुम लोगों के लिए.” जवाब में अविनाश श्रुतिका को शिल्पा से बात न करने के लिए कहते हैं. फिर शिल्पा से पूछते हैं कि, आपने इतने बड़े मैटर में क्यों कुछ नहीं बोला मैम, आप बोलती तो हम सबसे पहले आपको स्नैक्स देते, यहां रोककर नहीं रखते. इसके बाद शिल्पा बताती हैं कि, वो अपनी पर्सनैलिटी नहीं बदल सकती हैं.
अपने बचाव में, शिल्पा ने जवाब दिया, ”आप सिर्फ मेरेको टारगेट कर रहे हो लेकिन ऐसा नहीं है.” शिल्पा ने आगे कहा, “अविनाश पर्सनल कर दिया यार तूने तो, पब्लिकली बोलना जरूरी है क्या हर चीज. पर्सनैलिटी तो नहीं बदल सकती है यार अविनाश, अभी आप फैसला करोगे क्या ये शो मेरे लिए है कि नहीं.”
दूसरी ओर चाहत पांडे और विवियन डीसेना में बाथरूम जाने को लेकर काफी झगड़ हो जाता है. उनके बीच में रजत दलाल भी विवियन के निशाने पर आ जाते हैं. चाहत के साथ विवियन पहले दिन से नाराज दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- शूटिंग सेट पर श्रद्धा कपूर के साथ हुई बदतमीजी, मां से लिपटकर एक्ट्रेस फूट-फूटकर रोईं
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.