Bigg Boss 18 से माइंड कोच का कटा पत्ता, बाहर आते ही खोले अंदर के राज, विनर का किया खुलासा #INA

Bigg Boss 18 Arfeen Khan Evicted: सलमान खान (Salman Khan) का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. इस बार के विकेंड के वार में एकता कपूर और रोहित शेट्टी नजर आए थे. दोनों ने कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई और उनकी आंखों से पर्दा उठाया. वहीं, इस बार घर में हंगाना मचाने वाली सारा (Sara Arfeen Khan) के पति माइंड कोच  अरफीन खान शो से बाहर हो घए हैं. वहीं शो से बाहर निकलते ही अरफीन ने अंदर के कई बड़े राज खोले, इसके साथ ही उन्होंने चाहत और रजत को लेकर भी बहुत कुछ कहा. चलिए जानते हैं.

अविनाश को लेकर क्या कहा?

घर से बाहर आते ही अरफीन ने कहा कि उनका उनकी पत्नी के साथ रिश्ता काफी मजबूत हो गया है. फिर जब उनसे पूछा गया कि शो से इस हफ्ते किसे बाहर निकलना चाहिए था, तो उन्होंने तजिंदर बग्गा का नाम लिया. इसके बाद घर के सदस्यों के बारे में बात करते हुए अरफीन ने कहा कि- ‘ अविनाश, ईशा और एलिस किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं. वहीं माइंड कोच ने विवयन को भी नहीं छोड़ा और कहा कि विवयन (Vivian Dsena) भी घर में किसी भी हद तक गिर सकते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि अविनाश (Avinash Mishra) ट्रॉफी जीतने के लिए किसी को भी गटर में डाल सकता है

कौन बनेगा बिग बॉस 18 का विनर?

घर में शिल्पा को लेकर अरफीन खान के कहा कि- ‘मैंने कई बार शिल्पा को परेशान किया है और उसने गंभीर भाषा का इस्तेमाल किया है, लेकिन वह बहुत गुस्से में और बेहद अस्थिर हो सकती है. वह सुरक्षित खेल रही है, लेकिन श्रुतिका उसे फटकार लगाएगी और उस पर काबू पा लेगी.’ वहीं अरफीन ने बताया कि उन्हें घर में रज और चाहत पसंद हैं.. उन्होंने कहा कि  बिग बॉस 18 का विनर बनने की क्षमता उनकी पत्नी सारा अरफीन खान पर है और अगक वो नहीं जीतती हैं तो उसके अलावा अरफीन ने रजत और चाहत का नाम लिया. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: रजत दलाल ने की सारी हदें पार, कहा कुछ ऐसा कि शॉक्ड हो गए रोहित शेट्टी



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science