Bihar : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण ।
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
Bihar/हाजीपुर:मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एच.आर. श्रीनिवास ने आज हाजीपुर में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया।
हाजीपुर के हरिवंशपुर स्थित ईवीएम वेयरहाउस के इस त्रैमासिक निरीक्षण के दौरान प्रभारी जिला पदाधिकारी श्री विनोद कुमार सिंह और पुलिस
अधीक्षक श्री हर किशोर राय उपस्थित थे।
इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सुरक्षा मानक के तहत सीसीटीवी की क्रियाशीलता, सुरक्षा बलों की तैनाती, अग्निशमन यंत्र का अधिष्ठापन सहित कई अन्य बिंदुओं का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री कुंदन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिन्हा, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी श्री नीरज, एसडीएम हाजीपुर श्री रामबाबू बैठा, ओएसडी शशि सक्सेना, अग्निशमन पदाधिकारी श्री सत्येंद्र प्रसाद, अवर निर्वाचन पदाधिकारी जेबा मोमिन, मिल्की सिन्हा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के रूप में जनता दल यूनाइटेड से श्री सुभाष चंद्र सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी(रा) से श्री अवधेश कुमार सिंह,
सीपीआई (एम) से श्री राजेंद्र पटेल, भाजपा से श्री किशोर कुमार और राष्ट्रीय जनता दल से श्री वैद्यनाथ सिंह चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे।
जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी, वैशाली।