बिहार दासतावेज संघ पश्चिम चंपारण ने पेपरलेस ऑनलाईन निबंधन का किया विरोध
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।
बेतिया। बिहार सरकार निबंधन विभाग के द्वारा पुरे बिहार के निबंधन कार्यालयो में ऑनलाईन पेपरलेस निबंधन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जिसमें दस्तावेज नविसो की भूमिका को स्पष्ट नहीं किया गया है। निबंधन विभाग के किसी भी पदाधिकारी के द्वारा नये निबंधन प्रणाली में दस्तावेज लेखकों की भूमिका को स्पष्ट नहीं किया जा रहा है। ऐसा प्रतित होता है कि निबंधन विभाग का दस्तावेज लेखक, शिक्षक्षु तथा निबंधन कार्यों से जुड़े सभी व्यक्तियों के प्रति मंशा ठीक नहीं है, जिसके कारण बिहार प्रान्त के सभी दस्तावेज लेखकों में भारी असंतोष व्याप्त है। इन्हीं कारणों से महासंघ के तत्वधान में दिनांक 03.01.2025 ई० को निबंधन कार्यालयों में कार्यरत सभी दस्तावेज नविस, शिशुक्षु एवं निबंधन के कार्य से जुड़े सभी व्यक्ति एक दिन के लिये काला बिला लगाकर शांतीपूर्वक तरीके से कार्य कर रहे है।
साथ ही सरकार से यह मांग करते है कि निबंधन विभाग के द्वारा प्रस्तावित पेपरलेस निबंधन प्रणाली में दस्तावेज लेखकों की भूमिका को सुनिश्चित किया जाये ताकि सभी दस्तावेज लेखक, शिशुक्षु तथा निबंधन कार्यों से जुड़े लाखों व्यक्तियों का जिवन जीविका सुचारू रूप से चल सकें। मौके पर संजय कुमार सचिव,बृजबिहारी प्रसाद श्रीवास्तव पूर्व मंत्री, विवेकानंद श्रीवास्तव,मनोज कुमार, विजय कुमार प्रसाद , हिरा प्रसाद, अरविन्द कुमार,प्रमोद कुमार कोषाध्यक्ष,अल-शबाब आलम उप सचिव, हेमन्त कुमार कार्यालय मंत्री, राजकिशोर तिवारी अंकेक्षक मौजूद रहे।