Bihar Hooch Tragedy: बिहार में जहरीली शराब से फिर हुई मौतें, एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर #INA

बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी हैं. बावजूद इसके शराब की सप्लाई हो रही है. मिलावटी जहरीली शराब के कारण एक बार फिर बिहार में कुछ लोग प्रभावित हुए हैं. बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब के तीन मामले सामने आए हैं. जहरीली शराब के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. दो लोगों की हालत गंभीर हैं. वहीं, दूसरी तरफ सीवान जिले में भी एक व्यक्ति की जान चली गई है. 10 से अधिक लोग सिवान में गंभीर है. आशंका है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.  

यह खबर भी पढ़ें- Bahraich में मिश्रा को गोली मारने वाला सलमान पुलिस का करीबी, इसलिए पथराव होने पर देखती रही, इस गाने पर हुआ था विवाद

घटना सारण के इब्राहिमपुर गांव की है. गांव सीवान जिले के भगवानपुर हाट और सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र की सीमा पर है। जहरीली शराब पीने से सारण में लतीफ मियां (30) की मौत हुई है तो मुमताज अंसारी (29) और शमशाद अंसारी (18) की हालत गंभीर है. उनका इलाज चल रहा है. पुलिस दोनों युवकों से शराब मंगाने से लेकर पीने और बीमार होने तक की घटना के बारे में पूछताथ कर रही है. 

यह खबर भी पढ़ें- Jaishankar Pakistan Visit: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने दूसरी बार जयशंकर से की मुलाकात, हाथ मिलाकर जताई खुशी

मिलावटी शराब की बात जिला प्रशासन ने मानी

सारण जिला प्रशासन ने मामले में एक बयान जारी किया है. प्रशासन के बयान के अनुसार, सारण जिले के मसरक में मिलावटी शराब पीने से इब्राहिमपुर गांव के एक युवक की मौत हो गई है. वहीं, मशरक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन दोनों व्यक्तियों का इलाज जारी है. पुलिस मृत व्यक्ति की संदिग्ध मौत के बारे में जांच कर रही है. 

यह खबर भी पढ़ें- Haryana: यह कद्दावर नेता बन सकता है हरियाणा का मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में लगेगी मुहर

बयान में आगे कहा गया कि मशरक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों युवकों को इलाज के लिए छपरा के सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. प्रशासन का कहना है कि नियमों का पालन करते हुए कार्रवाई की जा रही है.

यह खबर भी पढ़ें- गाजा के सबसे बड़े शरणार्थी कैंप पर इस्राइल ने किया ताबड़तोड़ हमला, बड़ी संख्या में मारे गए फलस्तीनी


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News