बिहार राज्य आपदा: भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा का किया गया आयोजन।
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।
वैशाली /हाजीपुर। प्रबंधन प्राधिकरण बिहार, पटना द्वारा दिनांक 15/01/ 2025 से दिनांक 28/0 1 /2025 तक भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा घोषित किया गया है ।जन जागरूकता हेतु आज दिनांक 17/01/2025 को समाहरनालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी, वैशाली के आदेश पर एस डी आर एफ, हाजीपुर एवं अग्निशमन विभाग, हाजीपुर द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें जिला स्तरीय पदाधिकारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचल अधिकारी तथा समाहरणालय कर्मियों ने भाग लिया। जिला पदाधिकारी वैशाली के निर्देशानुसार कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए अरुण कुमार सिंह अपर समाहर्ता ,आपदा प्रबंधन, वैशाली के द्वारा बताया गया कि वैशाली जिला भूकंप जोन 4 के अंतर्गत आता है।
भूकंप के प्रति जागरूक करने पर भूकंप से खतरों के प्रभाव को न्यूनतम किया जा सकता है । कुमार अनुज जिला स्थापना उपसमाहर्ता ,वैशाली के द्वारा बताया गया कि भूकंप जैसे आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है तथा इससे जानकारी प्राप्त कर जान माल के नुकसान को न्यूनतम किया जा सके।एस डी आर एफ हाजीपुर की ओर से इंस्ट्रक्टर शत्रुघन कुमार के द्वारा भूकंप से बचाव के बारे में सघन जानकारी देते हुए मॉक ड्रिल कराया गया। एस डी आर एफ ,हाजीपुर के निरीक्षक ,पवनेश कुमार सिंह के द्वारा भी भूकंप से जान माल के नुकसान से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। जिला अग्निशमन कार्यालय, हाजीपुर द्वारा भी आग से बचाव के बारे में जानकारी दी गई ।
इसी क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी ,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को भूकंप से जन जागरूकता हेतु स्कूली छात्र-छात्राओं /पंचायत प्रतिनिधियों एवं आम लोगों के साथ जनजागरुकता हेतु कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश जिला पदाधिकारी वैशाली द्वारा दिया गया ।एस डी आर एफ, हाजीपुर के सभी प्रखंडों में जन जागरूकता हेतु मॉक ड्रिल एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया गया । सभी प्रखंडों में जन जागरूकता से संबंधित बैनर लगाने तथा नुक्कड़ नाटक आयोजित करने का भी निर्देश दिया गया ।
सभी अनुमंडल पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया। भूकंप सुरक्षा पर इसके आलोक में बैठक में अनेक जानकारी साझा की गई एवं विद्यालय/ महाविद्यालय/ तकनीकी संस्थानों के छात्र-छात्राओं के बीच भूकंप व उसके सुरक्षा की पूर्व तैयारी के विषय पर बैठक, गोष्ठियों का आयोजन, पंपलेट ,लीफलेट आदि का वितरण, विभिन्न प्रतियोगिता यथा पेंटिंग, निबंध एवं वाद विवाद, क्विज ,स्लोगन लेखन ,रैली, प्रभात फेरी एवं मॉक ड्रिल का आयोजन के मुद्दों पर निर्णय लिया गया। साथ ही पंचायत एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को भूकंपरोधी एवं आपदारोधी भवनों के निर्माण तथा भूकंप के सुरक्षा संबंधी उपायों के संबंध में संवेदित करने हेतु गोष्ठियों के आयोजन एवं स्थानीय एनजीओ तथा प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षित राज मिस्रियों को भी शामिल करने का निर्णय आदि।
भूकंप संबंधी जन जागरूकता हेतु भीड़ वाले जगहों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाना ,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी द्वारा अपने क्षेत्र अंतर्गत भूकंप से सुरक्षा एवं बचाव का व्यापक प्रचार प्रचार किया जाना सुनिश्चित किया गया। भूकंप हेतु जन जागरूकता के लिए एन वाई के, एनसीसी आदि कैडेट्स द्वारा भागीदारी ,प्रखंड स्तर पर भवन निर्माण सामग्री विक्रेता में निर्माण संबंधी उपायों के बारे में जन जागरूकता आदि चलाई जाने, स्थानीय एफ एम, टीवी चैनलों द्वारा भूकंप सुरक्षा से संबंधित प्रचार प्रसार आदि मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई ।
साथ ही वैशाली जिला अंतर्गत प्रखंड वार, तिथिवार विद्यालयों व पंचायत भवन में भूकंप बचाव हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन आदि का दिशा निर्देश भी दिया गया । बैठक में शिक्षा विभाग, सभी अनुमंडल पदाधिकारी वैशाली, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी वैशाली, सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद/ नगर पंचायत वैशाली, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी वैशाली, सभी अंचल अधिकारी वैशाली एवं अनेक जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।