Bihar Teacher: महिला शिक्षकों को मिला नए साल का तोहफा, अब घर से दूर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत #INA

Bihar Teacher: बिहार शिक्षा विभाग ने महिला शिक्षकों को बड़ी राहत दी है. नए साल से पहले महिला शिक्षकों को नया साल का गिफ्ट मिला है. दरअसल, अब महिला शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए अपना घर छोड़कर दूसरे जिले में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वह अपने जिले में रहकर ही प्रशिक्षण ले सकेंगी. यह महिलाओं के लिए बड़ी खबर है क्योंकि अब उन्हें अपना घर, परिवार और बच्चों को छोड़कर दूसरे जिले या किसी दूर गांव जाने की जरूरत नहीं होगी.

महिला शिक्षकों के लिए बड़ी खबर

महिला शिक्षक जहां से चाहे वह प्रशिक्षण ले सकती हैं. पिछले लंबे समय से महिला शिक्षकों के द्वारा इसकी मांग की जा रही थी. आखिरकार उनकी इस मांग को मान ली गई है. शिक्षा विभाग अब हर जिले में स्थानीय स्तर पर शिक्षकों का प्रशिक्षण सुनिश्चित करेगा. 

प्रशिक्षण के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूसरा जिला

वहीं, प्रशिक्षण प्रक्रिया में सुधार लाने के लिए शिक्षकों को नए शैक्षणिक नवाचारों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा  ताकि शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार किया जा सके. जिन भी स्कूलों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहेगा. वहां के शिक्षकों को DIET में प्रशिक्षण दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- UP Farmer Protest: जानिए क्यों नोएडा से दिल्ली मार्च करेंगे किसान? इन रास्तों पर भारी जाम

शिक्षकों को DIET में दिया जाएगा प्रशिक्षण

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) में जो भी शिक्षक प्रशिक्षण के लिए पहुंचेंगे, उनकी उपस्थिति बायोमेट्रिक प्रणाली से दर्ज की जाएगी. इससे पारदर्शिता भी दर्ज की जाएगी. जितने भी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान होंगे, वहां विद्या समीक्षा केंद्र नाम का मॉनिटरिंग सेंटर बनाया जाएगा. यह केंद्र एनसीईआरटी के पैटर्न पर आधारित होगा. 

ITI पर शिक्षा विभाग की विशेष नजर

बिहार में कुल 149 ITI हैं. यहां भी सरकार पाठ्यक्रम में सुधार करेगी और इसे तकनीक से लैस करेगी. आईटीआई के सिलेब्स को तैयार करने के लिए विशेष टीम भी गठित की गई है. युवाओं के भविष्य और रोजगार को बेहतर बनाने के लिए नए सिलेब्स तैयार किए जा रहे हैं. सरकार ना सिर्फ ITI भवन बल्कि उनके बुनियादी ढांचे को भी बेहतर बनाया जाएगा. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News