अररिया में बाइक ने साइकिल सवार को मारी टक्करः पूर्णिया GMCH में इलाज के दौरान मौत; स्थानीय लोगों ने 2 युवक को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
मिंटू राय संवाददाता अररिया
अररिया में तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गई। वो शहर से काम कर घर लौट रहा था, तभी बेकाबू बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद घायल को पूर्णिया के GMCH लाया गया। यहां इलाज के दौरान मजदूर की जान चली गई।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटी, जिसके बाद बाइक सवार दो युवकों को पकड़कर लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। घटना अररिया के NH 57 पर डोरिया ओवरब्रिज के समीप हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए GMCH पूर्णिया भेज दिया है।
मृतक की पहचान अररिया के सिमराहा थाना के मानिकपुर बरदाहा गांव निवासी कैलू बहरदार के बेटे सुरेन बहरदार (32) के रूप में हुई है। मृतक अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गया।
घटना की सूचना पाकर परिजन GMCH पहुंच चुके हैं।
घटना की जानकारी देते हुए रिश्तेदार चंदन बहरदार ने बताया कि सुरेन बहरदार मजदूरी कर किसी तरह अपने और बीबी बच्चों का लालन पालन करता था। वो रोजाना की तरह काम की तलाश में अररिया टाउन गया था। काम खत्म कर के अररिया टाउन से वापस अपने घर मानिकपुर बरदाहा गांव लौट रहा था, कि तभी अररिया के NH-57 पर डोरिया ओवरब्रिज के समीप एक बाइक अचानक बेकाबू हो गई और साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी।
ठोकर लगते ही शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय मौके पर जुटे। पुलिस और परिजनों को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद पूर्णिया GMCH लाने के क्रम में घायल साइकिल सवार की मौत हो गई। इलाज के क्रम में डॉक्टरों ने घायल शख्स को मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद जुटे लोगों ने बाइक सवार दोनों युवकों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। सिमराहा थाना की पुलिस दोनों बाइक सवार को पकड़कर थाना लेकर गई है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए GMCH पूर्णिया भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।