'BJP का हमेशा नवाब मलिक को लेकर विरोध रहा है, हम काम के दम पर चुनाव जीतेंगे' #INA

Sana Malik: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो चुकी है. महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन एक-दूसरे पर हमला करने का एक मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत द्वारा शिंदे नेता शाइना एनसी पर की गई टिप्पणी पर जमकर राजनीति हो रही है. 

किसी भी महिला पर टिप्पणी करना गलत- सना मलिक

शाइना एनसी ने इसे लेकर अरविंद सावंत के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी है. वहीं, इसे लेकर जब नवाब मलिक की बेटी और अजित पवार गुट की नेता सना मलिक से सवाल किया गया तो उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी भी महिला पर टिप्पणी करना या कोई भी बयानबाजी देना चाहे वह कोई भी राजनीतिक बैकग्राउंड से हो, चाहे कोई भी महिला हो, उनको टॉरगेट करना या उनके लिए गलत बोलना कभी भी स्वीकार नहीं किया जाएगा. 

विधानसभा और लोकसभा चुनाव के मुद्दे अलग-अलग

वहीं, लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर जब सना मलिक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 6 महीने पहले लोकसभा का चुनाव हुआ था. लोकसभा के मुद्दे अलग होते हैं, उसे लेकर लोगों ने वोट किया, लेकिन 6 महीने में उन्होंने क्या काम किया. ये सभी चीजें आज लोगों के बीच में बातें हो रही है और विधानसभा के चुनाव में लोगों का यही मानना होता है कि एक विधायक चुनकर दे रहे हैं तो सांसद लोगों के ज्यादा करीब नहीं होता है, लेकिन विधायक जनता के करीब होता है. विधायक अगर काम करने वाला है और काम करने में सक्षम है तो लोग उस पर भरोसा दिखाते हैं. 

यह भी पढ़ें- महायुति के पोस्टर से अजित पवार गायब, चुनाव से पहले बदल बदली रणनीति

‘बीजेपी हमेशा नवाब मलिक के विरोध में बोलती है’

आगे सना मलिक ने बीजेपी द्वारा हमेशा नवाब मलिक का विरोध किए जाने को लेकर भी जवाब दिया और कहा कि हम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजित पवार के निशान पर चुनाव लड़ रहे हैं. हम दादा के साथ हैं, जनता हमारे साथ हैं. हम काम के आधार पर वोट मांगते हैं. बीजेपी का हमेशा नवाब मलिक को लेकर विरोध रहा है. हम अपने काम पर चुनाव लड़ रहे हैं और इसी को लेकर जीत हासिल करेंगे.

सना मलिक और नवाब मलिक को NCP ने दिया टिकट

बता दें कि महायुति गठबंधन में शामिल अजित पवार ने बीजेपी के विरोध के बाद भी नवाब मलिक और सना मलिक को NCP से टिकट दिया. सना मलिक को एनसीपी ने अणुशक्ति नगर से टिकट दिया है तो वहीं नवाब मलिक को मानखुर्द शिवाजी नगर से टिकट दिया गया है. 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science