BJP ने जम्मू-कश्मीर के संगठन में किया बड़ा बदलाव, रविंद्र रैना की जगह अब सत शर्मा को नया प्रदेश अध्यक्ष चुना #INA
भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में संगठन में बड़े बदलाव करते हुए प्रदेश अध्यक्ष के पद पर परिवर्तन किया है. रविंद्र रैना की जगह अब सत शर्मा को जम्मू-कश्मीर बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इससे पहले रविंद्र रैना 2018 से इस पद पर बने हुए थे और उन्होंने 6 वर्षों तक अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी को जम्मू-कश्मीर में मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पार्टी को विधानसभा चुनाव में 29 सीटें जिताने में सफलता मिली. हालांकि, इस दौरान रविंद्र रैना खुद नौशेरा सीट से चुनाव हार गए थे, जिससे कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें अध्यक्ष पद से हटाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सख्त SC, सरकार और पुलिस कमिश्नर को हलफनामा दायर करने के दिए निर्देश
भाजपा ने सत शर्मा पर भरोसा जताया
अब भाजपा ने प्रदेश अगुवाई की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री और विधायक रहे सत शर्मा को सौंप दी है. सत शर्मा इससे पहले भी 2014 से 2018 तक प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं और तब भी उन्होंने संगठन को मजबूती देने में अहम योगदान दिया था. इस बदलाव के साथ एक बार फिर भाजपा ने सत शर्मा पर भरोसा जताया है, और उनके सामने जम्मू-कश्मीर में पार्टी को और सशक्त करने और आगामी चुनावों में पार्टी को जीत दिलाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी.
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब में होने वाले उप चुनाव की बदली तारीख, अब इस दिन होगी वोटिंग; यह है वजह
आगामी रणनीति का खुलासा किया
नए प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सत शर्मा ने मीडिया से बातचीत में अपनी आगामी रणनीति का खुलासा किया. इसके अलावा उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 से जुड़े मामले और फारूक अब्दुल्ला द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान पर अपनी राय रखी.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Election: शिवसेना Vs शिवसेना की सिधी टक्कर, संजय निरुपम और सुनील प्रभु का दिलचस्प मुकाबला
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.