दुद्धी में भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं ने सुशाशन दिवस के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन को मनाया ।

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी मण्डल दुद्धी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने “सुशासन दिवस” के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन पर माँ गायत्री विद्यालय में संगोष्ठी आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में पहुँचे विधानसभा दुद्धी के पूर्व प्रत्यासी श्रवण सिंह गोंड़ ने अपने वक्तव्य में कहा अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए कई अहम कार्य किए। जिनकी आज भी लोग सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि वाजपेयी कवि होने के साथ-साथ प्रखर वक्ता भी थे। ऐसे में हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।

दुद्धी में भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं ने सुशाशन दिवस के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन को मनाया । Social/Other INA News
दुद्धी में भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं ने सुशाशन दिवस के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन को मनाया । INA News

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर हर साल 25 दिसंबर को भारत में सुशासन दिवस मनाया जाता है। 2015 में, अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया। इसके बाद, मोदी सरकार ने वाजपेयी जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की। संगोष्ठी में नगर पंचायत दुद्धी अध्यक्ष कमलेश मोहन ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र अग्रहरि जिला मंत्री दिलीप पांडे सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखें। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।तथा 51 जरूरतमंद लोगों में कम्बल बितरण किया गया। इस दौरान पार्टी के निर्देसानुसार बाजपेयी जी के कार्यकाल में कार्य कर चुके नान्हू राम तथा कृष्ण देव अग्रहरी सूरजदेव सोनी को अंगवस्त्र ओढ़ा कर सामानित्त किया गया।

संगोष्ठी के उपरांत दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों में फल बिस्कीट ब्रेड वितरण किया गया ।इसी क्रम में दुमहान ग्राम पंचायत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने “सुशाशन यात्रा” निकाला तथा चौपाल के माध्यम से सरकार के उपलब्धियों तथा योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष सुमित सोनी तथा संचालन प्रेमनारायण मोनू सिंह ने किया।कार्यक्रम में मुख्यरुप से शक्तिकेन्द्र प्रभारी संजू तिवारी अपनादल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रामसुरेश कुशवाहा मण्डल उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता विनोद जायसवाल धनंजय रावत मण्डल महामंत्री मनीष जायसवाल मण्डल मंत्री अंशुमान राय हिमांशु चौरसिया जनजाति मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दीवान सिंह युवामोर्चा अध्यक्ष अजय चन्द्रवँशी महामंत्री विकास मद्देशिया शक्तिकेन्द्र संयोजक प्रदीप शर्मा मोहित अग्रहरी सहित भाजपा कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News