Nation- दिल्ली में दंगा कराने की साजिश! बीजेपी विधायक मोहन बिष्ट ने मुस्लिम पुलिसकर्मी पर लगाया ये आरोप- #NA

मोहन सिंह बिष्ट
बीजेपी नेता मोहन सिंह बिष्ट ने दिल्ली पुलिस के कुछ कर्मियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि कुछ पुलिस कर्मी कथित तौर पर 2020 के दिल्ली दंगों जैसी स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने एक मुस्लिम पुलिस कर्मी का नाम भी लिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो इस मामले में दिल्ली पुलिस आयुक्त और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिकायत करेंगे.
बीजेपी नेता ने कथित तौर पर कहा कि रिजवान नामक पुलिस कर्मी हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए खतरा है. उन्होंने आगे कहा, हां निश्चित रूप से शिकायत आई है कि कुछ पुलिसवाले करावल नगर थाने में इस मकसद से आए थे कि वो 2020 में जो दंगा हुआ था वैसी स्थिति दोबारा पैदा करें. इस में रिजवान हैं और उनके माध्यम से इस प्रकार का काम किया जा रहा है. इससे लोग दोबारा से पलायन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे. हिंदू – मुसलमान की एकता को खतरा पहुंचाने वाला यह व्यक्ति है. हम इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस आयुक्त और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे.
दिल्ली में कैसे भड़के थे दंगे?
23 फरवरी 2020 में पूर्वोत्तर दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) विरोधी और सीएए समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच दंगे भड़क गए थे. हिंसा ने सांप्रदायिक रूप ले लिया था. इन दंगों में 53 से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. हिंसा की आग इतनी भड़क गई थी कि गुस्साई भीड़ ने दुकानें और घर जला दिए थे.
यह भी आरोप है कि कुछ लोगों ने दंगे कराने के लिए साजिश रची थी. साथ ही 18 फरवरी को, दिल्ली की एक सत्र अदालत ने 2020 के दिल्ली दंगों के दौरान कथित घृणा अपराध के लिए एक स्थानीय पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस अधिकारी (एसएचओ) और बाकी पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के मजिस्ट्रेट अदालत के आदेश पर रोक लगा दी थी.
#WATCH | Delhi: BJP leader Mohan Singh Bisht says, “We have received a complaint that some policemen came to Karawal Nagar police station with the intention to create a situation similar to Delhi riots 2020…Rizwan, one of the policemen is a threat to Hindu-Muslim unity. We will pic.twitter.com/aKIAidiiAU
— ANI (@ANI) February 22, 2025
कौन हैं मोहन सिंह बिष्ट
बीजेपी के दिग्गज नेता मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्लिम बहुल सीट मुस्तफाबाद से जीत हासिल की. बिष्ट ने 85 हजार 215 वोट हासिल किए. वहीं, दूसरे स्थान पर आम आदमी पार्टी के आदिल अहमद खान रहे. इस सीट पर आप और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर थी. लेकिन आदिल अहम खान 67 हजार 637 वोट ही हासिल कर सके और जीत का स्वाद चखने से चूक गए. इस सीट पर दिल्ली दंगों के आरोपी और ओवैसी की पार्टी AIMIM के उम्मीदवार मोहम्मद ताहिर हुसैन भी मैदान में उतरे थे और उन्होंने महज 33474 वोट हासिल किए.
दिल्ली में दंगा कराने की साजिश! बीजेपी विधायक मोहन बिष्ट ने मुस्लिम पुलिसकर्मी पर लगाया ये आरोप
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,