बेतिया में कांग्रेस के खिलाफ भाजयुमो का जोरदार विरोध प्रदर्शन

संवाददाता --राजेन्द्र कुमार ।

बेतिया, 20 दिसंबर 2024 – भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सोवा बाबू चौक पर डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति कांग्रेस पार्टी के अनादर और सांसद राहुल गांधी के विवादास्पद व्यवहार के खिलाफ एक शक्तिशाली प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष अभिषेक यादव ने किया, जिन्होंने कहा कि राहुल गांधी के स्वाभिमान परक आचरण के कारण दो भाजपा सांसद, श्री प्रताप चंद्र सारंगी और श्री मुकेश राजपूत, संसद परिसर में ही घायल हो गए।

Table of Contents

अभिषेक यादव ने प्रदर्शन के दौरान कहा, “कांग्रेस पार्टी ने पिछले दिनों लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी को तोड़-मरोड़कर पेश किया है। यह स्पष्ट है कि कांग्रेस दलितों और आदिवासियों के प्रति अपनी दोयम दर्जे की सोच को छिपाने का प्रयास कर रही है। देश की जनता इस अपमान को कभी नहीं भूलेगी, न ही इतिहास इस घटनाक्रम को भूल पाएगा।”

भाजपा जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह और वरिष्ठ नेता आनंद सिंह ने भी इस प्रदर्शन में भाग लेते हुए कहा कि यह पहली बार है जब नेता प्रतिपक्ष ने आदिवासी सांसद को संसद परिसर में धक्का देकर गिरा दिया। उनका यह कार्य संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से स्पष्ट होता है कि कांग्रेस की नीति ठीक नहीं है।भाजयुमो

भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष धनरंजन कुशवाहा ने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से अंबेडकर के खिलाफ रही है। उन्होंने बताया कि जब तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने अंबेडकर के खिलाफ चुनाव प्रचार किया था, तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं, 1990 में भाजपा समर्थित सरकार के समय अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि वे जिले के सभी मंडलों में कार्यक्रम आयोजित करके कांग्रेस के अनैतिक आचरण को उजागर करेंगे और डॉ. अंबेडकर की विरासत की रक्षा करेंगे।

इस महत्वपूर्ण विरोध प्रदर्शन में भाजयुमो जिले के उपाध्यक्ष मंगलम गुप्ता, जिला मंत्री मुन्ना गुप्ता व संजय यादव,भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष गुप्ता, अभिषेक सर्राफ व राहुल चतुर्वेदी,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव, सत्येंद्र कुमार,अक्षय लाल निषाद,नीरज तिवारी,सुरेष महतो,राजा साह,रमेश सिंह,धर्मेंद्र प्रसाद,सुजीत मंटू,लव कुशवाहा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News