Blackmail: गर्लफ्रेंड का बनाया निजी वीडियो, ब्लैकमेल कर ऐंठ लिए ढाई करोड़ रुपए #INA

Blackmailing: बेंगलुरु में पुलिस ने एक ऐसे बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया जिसने अपनी ही गर्लफ्रेंड और स्कूल की दोस्त को ब्लैकमेल कर ढाई करोड़ रुपए ऐंठे. लड़की उसके बचपन की ही स्कूल की फ्रेंड थी जो बाद में गर्लफ्रेंड बनी थी.
दरअसल, कुछ दिन पहले एक लड़की ने बेंगलुरु पुलिस के केंद्रीय अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका बॉयफ्रेंड उसे ब्लैकमेल कर रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लि या और जांच शुरू की.
प्यार में बदल गई दोस्ती
पुलिस ने जांच में पाया कि मोहन कुमार और पीड़िता एक ही बोर्डिंग स्कूल में पड़ते थे. दोनों के बीच स्कूल में ही दोस्ती हुई थी लेकिन स्कूल पूरा होने के बाद दोनों एक दूसरे से काफी समय तक नहीं मिले. कुछ समय पहले दोनों फिर से मिले और दोस्ती प्यार में बदल गई. बॉयफ्रेंड ने पीड़िता को शादी का वादा किया और दोनों एक साथ कई जगह घूमने जा रहे थे. इसी दौरान बॉयफ्रेंड ने एक दिन होटल के रूम में पीड़िता का निजी वीडियो बनाया और फिर ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर हिरासत में लिए गए कई किसान, अंबाला में बंद किया गया इंटरनेट
कम नहीं हुई पैसे की हवस
पीड़िता को धमकी देते हुए बॉयफ्रेंड ने कहा था कि वो उसकी बात नहीं मानेगी तो वो उसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा. इस बात से पीड़िता इतना डर गई कि पहले 1.25 करोड़ रुपए दिए और फिर 1.32 करोड़ रुपए.उसके बाद पैसे की हवस कम नहीं हुई और उसकी मांगे बढ़ती गईं. इस बात से पीड़िता डिस्टर्ब रहने लगी और उसे समझ में नहीं आ रहा था कि अब क्या किया जाए.
ये भी पढ़ें: अभी-अभी किसानों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, RBI ने 2 लाख रुपए देने का कर दिया ऐलान! ब्याज मुक्त होगा पूरा पैसा
पुलिस ने किया अरेस्ट
आखिरकार पीड़िता ने हिम्मत की और पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने मोहन कुमार को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 80 लाख रुपए भी बरामद कर लिए.बेंगलुरु पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा यानी सीसीबी ने इस केस को सॉल्व किया.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.