बीआरसी में ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला एवं संगोष्ठी का हुआ आयोजन

(दुद्धी )बीआरसी परिसर में गुरुवार को ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें दुद्धी ब्लॉक के 58 ग्राम प्रधानों तथा 218 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया।कार्यशाला के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी निखिल यादव सहित अन्य अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Table of Contents

मुख्य अतिथि दुद्धी एसडीएम निखिल यादव ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश यह है ,कि ग्राम प्रधान, अभिभावक एवं शिक्षक आपसी समन्वय बनाकर बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार में अपना -अपना योगदान करें।बच्चो में शिक्षा स्तर के सुधार के लिए माता पिता के आलावा ग्राम प्रधान/प्रधानाध्यापक भी ध्यान दे। अभिभावकों की जिम्मेदारी बनती है ,कि बच्चों को घर पर भी ध्यान दे ,कि बच्चे पढ़ रहे है, कि नहीं। उन्होंने कहा कि आज प्लास्टिक हर घर की पहचान बनती जा रही हैं, लेकिन प्लास्टिक कितना नुकसान देय हैं ,इसे हम सब भूलते जा रहें हैं। अब समय आ गया हैं, कि सभी लोग प्लास्टिक मुक्त अभियान से जुड़कर प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करें और घर आने वाले प्लास्टिक को बोरे एकत्रित कर ग्राम पंचायत के माध्यम से उसे आरआरसी सेंटर तक भेजवाने का काम करें।


खण्ड विकास अधिकारी राम विशाल चौरसिया ने कहा कि आपसी समन्वय बनाकर गावों को प्लास्टिक मुक्त किया जा सकता हैं। इसके लिए अध्यापको एवं ग्राम प्रधानों को आपस में समन्वय बनाकर गाँव में आ रही प्लास्टिक को एकत्रित करना हैं और उसे ग्राम पंचायत ई रिक्सा से आरआरसी सेंटर तक लाकर अलग -अलग करके रिसाईकिल के लिए भेजेगा। उन्होंने समस्त ग्राम प्रधानों एवं अध्यापको से अपील की हैं कि प्रत्येक विद्यालय एवं प्रत्येक घरों में प्लास्टिक एकत्रित करने के लिए बोरा रखवा दें ताकि प्लास्टिक एकत्रित किया जा सके।इसके अलावा डीपीसी अनिल केशरी, एडीओ पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव,प्रधान संघ पूर्व अध्यक्ष दिनेश यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि बृजेश कुशवाहा सहित अन्य वक्ताओं ने संगोष्ठी को सम्बोधित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीआई महेंद्र मौर्य ने किया।
इसके पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अतिथियों को बैच अलंकरण एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान सीडीपीओ मनोज सिंह ,डीपीसी अनिल केशरी, दिनेश यादव,बृजेश कुशवाहा,श्याम बिहारी मुसई राम,मनोज जायसवाल,प्रवीण द्विवेदी, सरजू यादव, ऋषि नारायण, कमल नारायण सिंह, पीयूष, लोकपति वर्मा, राजकमल, नीरज चतुर्वेदी, अवधेश, रेनु, भोला सिंह, नकछेदी यादव, जगतनारायण सहित काफ़ी संख्या में प्रधान एवं प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन अविनाश गुप्ता ने किया।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News