'मेरी वजह से परिवार को…',बुरे दौर को याद कर रो दिए बॉबी देओल #INA
हाल ही में एक इवेंट में सनी और बॉबी ने एक इंटरव्यू में बात की है. जिसमें बॉबी ने अपने करियर के बुरे दौर को याद किया और उसे याद करते हुए वो रोने लगे. बॉबी देओल ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. साल 2023 में उन्हें गदर 2 में देखा गया था और फिर उन्हें एनिमल में भी देखा था. लेकिन फिल्म में उनका 15 मिनट का ही रोल था लेकिन वो फिल्म के सबसे बड़े हाइलाइट्स में से एक था. वहीं उन्होंने अपने बुरे दौर के बारे में बात करते हुए बताया.
परिवार को डाला मुश्किल में
मैंने अपने परिवार को मुश्किल में डाल दिया था. हमारी फैमिली एक-दूसरे के काफी ज्यादा क्लोज है. हम साथ रहते हैं. मैं जानता हूं कि मुझे तकलीफ में देखकर उन्हें भी तकलीफ हो रही थी. वो कुछ नहीं कर सकते थे. यही बात होती है, आप ज़िंदगी में हिम्मत नहीं हार सकते. आप अकेले नहीं हैं. जो आप पर बीत रही होती है, आपका परिवार भी उसी से गुज़र रहा होता है. आपको समझना होगा कि कोई आपकी मदद नहीं कर सकता. आपको खुद अपने दोनों पांवों पर खड़े होने होगा.
कोई भी आपके खिलाफ नहीं है
कोई आपका हाथ नहीं थामने वाला. मुझ पर जो बीती उसके लिए मैं अपने आसपास की दुनिया को दोष नहीं देता. मैं किसी कैम्प या बड़े प्रोडक्शन हाउसेज़ को दोष नहीं देता. मैं अब खुद पर यकीन करता हूं. मैं जानता हूं कि मैं कुछ करूंगा तभी लोग मेरे पास आएंगे. मैं किसी को दोष नहीं देता. मैं दूसरों को दोष नहीं दे सकता. आपके साथ जो होता है, वो इसीलिए होता है क्योंकि आप अपने साथ ऐसा कर रहे होते हैं. आपको लगता है कि दुनिया आपके खिलाफ है. लेकिन कोई भी आपके खिलाफ नहीं है.
जिंदगी को लिया ग्रांटेड
बॉबी ने आगे कहा कि उन्होंने ज़िंदगी को ग्रांटेड पर लेना शुरू कर दिया था. बुरे दौर से गुज़रने के दौरान उन्हें समझ आया कि उन्होंने अपनी ज़िंदगी को ग्रांटेड पर लिया था. बॉबी अपने कई इंटरव्यूज़ में ये बात बता चुके हैं कि सलमान ने उनसे कहा कि तुम मेरे कंधे पर चढ़कर आगे बढ़ो. सलमान ने बताया कि जब उनका करियर नहीं चल रहा था तब वो सनी देओल और संजय दत्त के कंधों पर चढ़कर आगे बढ़े थे.
इस फिल्म में दिखेंगे
बॉबी देओल की बात करें तो आखिरी बार उन्हें फिल्म एनिमल में देखा गया था. फिल्म में बॉबी की दमदार एक्टिंग और खूंखार अंदाज ने फैंस को वाह कहने पर मजबूर कर दिया था. बॉबी देओल की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. वो जल्द ही हाउसफुल 5, अल्फा और 2 तेलुगू फिल्मों में दिखेंगे.
ये भी पढ़ें- विक्की-कैटरीना से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा- कियारा आडवाणी तक, ये हैं बॉलीवुड सितारों के पसंदीदा न्यू ईयर और क्रिसमस डेस्टीनेशन
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.