BPSC Exam: नवम्बर और दिसंबर के बीच बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की कई परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाएंगे. आयोग रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया में है और जल्द ही ये परिणाम जारी किए जाएंगे.रिपोर्ट के मुताबिक, बीपीएससी 69वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट नवम्बर में जारी किया जाएगा, क्योंकि इसका इंटरव्यू पहले ही हो चुका है. वहीं कृषि विभाग में पदाधिकारी की भर्ती के लिए परीक्षा का रिजल्ट भी जल्द जारी किया जाएगा. बीपीएससी की न्यायिक सेवा परीक्षा का रिजल्ट नवम्बर और दिसंबर के बीच जारी होने की संभावना है. टीआरई थ्री (T.R.E. 3) का रिजल्ट नवम्बर से दिसंबर तक यह रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा.
बीपीएससी 70वीं की प्रारंभिक परीक्षा की तिथि और आवेदन बीपीएससी 70वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट खत्म हो गई है. इस परीक्षा के लिए कुल 4 लाख 83 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. हालांकि, 4 नवम्बर की रात 8 बजे के बाद करीब 25 हजार उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया, लेकिन आखिरी समय में आवेदन पूरी तरह से जमा नहीं हो सके, क्योंकि सर्वर डाउन हो गया था.
अब नहीं बढ़ेगी आवेदन की डेट बीपीएससी के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अब आवेदन की तिथि को बढ़ाया नहीं जाएगा. परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा 34 जिलों में आयोजित की जाएगी. और इस बार सबसे अधिक सीटें होने के कारण आवेदन भी बढ़े हैं. पिछले साल 69वीं परीक्षा में करीब 3 लाख 50 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जबकि इस बार यह संख्या बढ़कर 4 लाख 83 हजार हो गई है.
ये भी पढ़ें-QS World Rankings Asia 2025: इंडिया में IIT दिल्ली, तो पाकिस्तान में इस यूनिवर्सिटी को मिली रैंकिंग, देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें-UP Scholarship: यूपी के 9वीं से 12वीं के OBC छात्र 15 जनवरी तक करें स्कॉलरशिप के लिए आवेदन
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.
Follow Us