बिहार में BPSC शिक्षक का पकड़ौआ विवाह, टीचर बनते ही प्रेमिका से किया था ब्रेकअप #INA
(रिपोर्ट: जीवेश तरुण)
Bihar News: बिहार में बेगूसराय को पकड़ौआ विवाह की जननती कहा जाता है. एक फिर यहां से ऐसी घटनाएं आना शुरू हो गई हैं, मानो वही दौर एक बार फिर लौट आया हो. खास बात यह है कि बीपीएससी में शिक्षकों की बहाली के बाद इस तरह के मामलों में ज्यादा इजाफा देखनो को मिल रहा है, जो कहीं ना कहीं सरकारी नौकरी करने वाले युवकों के लिए खतरा भी बनता जा रहा है.
ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिनेंदपुर पंचायत का है, जहां पर लोगों ने बीपीएससी शिक्षक अवनीश कुमार की एक मंदिर में जबरन शादी कर दी. हालांकि, लड़की पक्ष का कहना है कि अवनीश कुमार एवं नव विवाहित युवती का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और अवनीश कुमार की शिक्षक में नियुक्ति होने के बाद उन्होंने शादी से मना कर दिया, तब परिजनों को ऐसा कदम उठाना पड़ गया.
इतिहास दोहरा रहा है बेगूसराय
दरअसल ,1980 के दशक में बेगूसराय पकड़ौआ विवाह को लेकर चर्चा में रहा था और उस वक्त दर्जनों युवक-युवतियों की जबरन शादी कराई गई थी, लेकिन हाल के दिनों में यह प्रथा पूरी तरह बंद हो गई. अब जब बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली हुई है तब से यह दौर एक बार फिर शुरू हो रहा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि बेगूसराय अपना इतिहास एक बार फिर दोहरा रहा है.
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार युवक अवनीश कुमार सदर प्रखंड के रजौड़ा सिकंदरपुर का रहने वाला है और उसका 4 सालों से एक एएनएम की ट्रेनिंग ले रही लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था युवती ने बताया कि अवनीश कुमार के द्वारा कई बार उसे होटल में भी बुलाया गया था जहां साथ बैठकर उन्होंने नाश्ता पानी भी किया था. अब जब अवनीश कुमार की नौकरी लग गई तब वह शादी से इनकार करने लगा. 10 दिन पूर्व भी अवनीश कुमार ने उसे अपने स्कूल पर बुलाया था जहां उसने शादी से इंकार की बात कही थी . बीते शाम जब अवनीश कुमार उससे मिलने पहुंचा उसी वक्त ग्रामीणों की नजर पड़ गई और ग्रामीणों ने पकड़कर जबरन उसकी शादी एक मंदिर में करवा दी. हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष के द्वारा पुलिस में शिकायत नहीं की गई है.
लड़के का आया बयान
वहीं इस मामले में लड़के का कहना है कि लड़की पक्ष के द्वारा जो भी आरोप लगाया जा रहा वह बिल्कुल ही गलत है लड़के का कहना है कि उसकी उससे कोई ना प्रेम प्रसंग था और ना किसी ढंग की पूर्व में शादी हुई थी. हां पास में लड़की का मायका था उसके यहां लड़का पढ़ने के लिए ट्यूशन जाता था जिसके कारण एक फैमिली जैसा वातावरण बन गया था इसके अलावा इन दोनों के बीच कोई किसी तरह का संपर्क नहीं था, चाहे फिजिकल हो या मौखिक.
पुलिस ने कही ये बात
इधर, लड़की पक्ष के द्वारा स्थानीय मुफस्सिल थाने में अपने पक्ष को रखा गया. इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने इस मामले में अपना बयान जारी करते हुए बताया कि लड़की पक्ष के अनुसार दोनों में पहले से प्रेम प्रसंग था. दोनों ने शादी भी कर रखी थी लेकिन लड़का जब बीपीएससी शिक्षक बन गया तब लड़की को इग्नोर करना शुरू कर दिया, लेकिन लड़का पक्ष से अभी तक कोई उस तरह से एप्रोच नहीं किया गया है. बावजूद उसके पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करके आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करेगी.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.