Branded Sports Shoes For Men: ऐसा क्लासी डिजाइन और कंफर्टेबल फिटिंग कि हर ऑकेजन पर चाहेंगे कैरी करना #INA
Branded Sports Shoes For Men: शादी फंक्शन में जाने वाले हैं या फिर अपने शूज कलेक्शन में कुछ नए स्पोर्ट्स शूज को ऐड करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल केवल आपके लिए है. यहां हमने स्पार्क्स, कैंपस, रिबॉक और प्यूमा जैसे बेहतरीन ब्रांड के टॉप शूड कलेक्शन को लिस्ट किया है. इन स्पोर्ट्स शूज का कलर शेड इतना अट्रैक्टिव है कि इन्हें लिए बिना आप शायद ही रह पाएं. साथ ही, इनका अपर मटेरियल और सोल दोनों प्रीमियम क्वालिटी का है. ब्रिदेबल फैब्रिक होने की वजह से इन शूज को कैरी करने से आपके पैरों में पसीना नहीं होगा और न ही पैरों से बदबू आएगी. सोल सॉफ्ट कुशन वाला है, जिससे इन स्पोर्ट्स शूज को आप लंबे समय तक कैरी कर सकते हैं. तो फिर देर किस बात की? आइए देखते हैं टॉप क्वालिटी के इन शूज को और किफायती कीमत में इन्हें ऑर्डर करते हैं.
लेस अप डिजाइन के स्पोर्ट्स शूज आपके सभी कैजुअल आउटफिट्स के साथ पेयर होंगे. ऑफिस पहनकर जाना हो या फिर दोस्तों के साथ आउटिंग पर स्टाइलिश डिजाइन के इन शूज को आप कैरी कर सकते हैं. इनमें आपको बेहतरीन ग्रीप मिलता है. लॉन्ग वॉक और रनिंग के लिए भी ये शूज सूटेबल हैं. इनमें आपको ईजी क्लिनिंग सर्विस मिल रहा है. अगर आप अपने भाई या फिर दोस्तों को गिफ्ट करने के लिए अच्छा सा शूज लेना चाहते हैं, टॉप ब्रांड के इन Men’s Sports Shoes को ले सकते हैं. इनमें आपको ढेर सारे कलर और साइज ऑप्शन मिल जाएंगे. शूज का फैब्रिक मटेरियल फ्लेक्सिबल है, जिससे ये आपके पैरों के डिजाइन के हिसाब से फिट हो जाते हैं. इनमें आपको अच्छी मजबूती मिलती है, जिससे लंबे समय तक इन शूज को कैरी किया जा सकता है.
ये Thermals Wear For Men कड़ाके की ठंड में भी छुड़ा देंगे आपका पसीना
Branded Sports Shoes For Men: बेहतरीन फिटिंग और ग्रीप के साथ हमेशा करें कैरी
स्टाइलिश एंड कूल डिजाइन के स्पोर्ट्स शूज कैरी करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. यहां हमने ट्रेंडी स्पोर्ट्स शूज का कलेक्शन दिया है. इन स्पोर्ट्स शूज को आप ऑनलाइन किफायती कीमत में ऑर्डर कर सकते हैं. दोस्तों के सामने इंप्रेशन जमाने के लिए ये अच्छे स्पोर्ट्स शूज हैं. इनका मटेरियल बहुत अच्छा है. इनमें आपको रनिंग करने के लिए और लॉन्ग वॉक करने के लिए अच्छी ग्रीप मिलती है. लेस अप डिजाइन होने की वजह से इन शूज को आप अपने पैरों के शेप के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं.
1. Campus Mens Terminator (N) Running Shoes
यह कैंपस का ड्राय ग्रे कलर का शूज है, जो सभी कैजुअल आउटफिट्स का साथ पेयर होता है. इस शूज में आपको अपर मटेरियल ब्रिदेबल मेश क्वालिटी का है. इस शूज को कैरी करने से आपके पैरों में कभी भी पसीना नहीं होगा और कंफर्टेबल तरीके से इस शूज को आप कैरी कर सकेंगे. इस शूज का डिजाइन ऐसा है कि यह फॉर्मल आउटफिट और कैजुअल आउटफिट दोनों को कॉम्पलिमेंट करता है. ऑफिस और कॉलेज दोनों जगह पहनकर जाने के लिए आप यह Best Shoes For Men ले सकते हैं.
लाइट हाइकिंग, साइकलिंग, जिमिंग, कार्डिओे, रनिंग और लाइट जॉगिंग के लिए भी इस स्पोर्ट्स शूज को लिया जा सकता है. लाइटवेट डिजाइन के इस स्पोर्ट्स शूज को आप पूरे दिन कैरी कर सकते हैं. इसका आउटसोल सपोर्ट टेक्नोलॉजी डिजाइन पर आधारित है. Campus Mens Terminator (N) Running Shoes Price: Rs 1,449
2. SPARX Mens Sm 277 Running Shoe
स्पार्क्स शूज का युवाओं में अपना ही एक क्रेज है. यह कंपनी यंगस्टर्स को ध्यान में रखते हुए एक्शन और स्पोर्ट्स एक्टिविटीज फ्रेंडली डिजाइन के शूज डिजाइन करती है. अगर आप भी स्पार्क्स शूज के फैन हैं और इस ब्रांड का एक अच्छा सा स्पोर्ट्स शूज लेना चाहते हैं, तो व्हाइट और ब्लैक कलर का यह शूज ले सकते हैं. यह मेश मटेरियल से बना शूज है. इसकी सफाई आसान है. लेस अप क्लोजर की मदद से इस Men’s Sports Shoes को आप आसानी से बंद कर सकते हैं.
इसमें आपको फ्लैट हील टाइप मिल रहा है. पानी में इस शूज को आप नहीं रख सकते. क्योंकि पानी में भींगने से यह स्पोर्ट्स शूज खराब हो जाता है. इसका सोल मटेरियल मैन मेड डिजाइन का है. कैजुअल आउटफिट्स के साथ इस शूज को आप पेयर कर सकते हैं. रनिंग करने के लिए यह बहुत अच्छा स्पोर्ट्स शूज है. SPARX Mens Sm 277 Running Shoe Price: Rs 659
3. adidas Mens Drogo M Running Shoe
रोजाना पहनने के लिए अगर आप एक अच्छा सा शूज लेना चाहते हैं, तो एडिडास का शूज ले सकते हैं. ग्रे कलर का यह शूज एथिलीन विनाइल एसीटेट मटेरियल से बना है. इसमें लेस अप क्लोजर डिजाइन दिया गया है. फ्लैट स्टाइल के इस स्पोर्ट्स शूज को आप बिना किसी परेशानी के लंबे समय तक कैरी कर सकते हैं. यह Best Shoes For Men पैरों में पसीना नहीं बनने देता. इसपर दाग-धब्बे भी गहरे तरीके से नहीं लगते. गीले पानी में आसानी से इस स्पोर्ट्स शूज को आप साफ कर सकते हैं.
इसका सोल काफी मजबूत है. लॉन्ग वॉक के लिए आप यह स्पोर्ट्स शूज ले सकते हैं. इसमें आपको व्हाइट, ब्लूक, ब्लू, डार्क ग्रै जैसे कई कलर ऑप्शन मिल रहे हैं. शानदार डिजाइन के इस स्पोर्ट्स शूज में आपको 6 यूके से लेकर 12 यूके तक का साइज ऑप्शन मिल जाएगा. adidas Mens Drogo M Running Shoe Price: Rs 1,727
यह भी पढ़ें: Full Sleeves Blouse Designs लगाएंगे आपके एथनिक लुक में ग्लैमर का तड़का, कीमत मात्र ₹362 से शुरू
4. Puma Mens Dazzler Sneaker
प्यूमा.अपने आप में एक जाना-माना ब्रांड है. इस ब्रांड का लोगो ही यंगस्टर्स के लिए काफी होता है. अगर आप स्टाइलिश आउटफिट कैरी करने जा रहे हैं और उसके साथ एक सुपर इंप्रेसिव स्पोर्ट्स शूज पेयर करना चाहते हैं, तो प्यूमा का यह ब्लैक कलर का शूज ले सकते हैं. टेक्सटाइल मटेरियल का यह शूज लेस अप क्लोजर डिजाइन का है. इस Branded Sports Shoes For Men में आपको फ्लैट हील टाइप मिल रहा है. यह वाटर प्रूफ स्पोर्ट्स शूज नहीं है, इसलिए इसे आपको पानी से बचाना होगा.
इसका सोल रबर मटेरियल का है, जिससे यह यूजर्स को काफी पसंद आता है. स्नीकर डिजाइन के इस शूज को आप डेट नाइट या फिर पार्टी फंक्शन में भी कैरी कर सकते हैं. इस शूज में आपको ढेर सारे कलर ऑप्शन मिल जाएंगे. ब्लैक कलर के इस शूज में 6 यूके से लेकर 11 यूके तक का साइज ऑप्शन उपलब्ध है. Puma Mens Dazzler Sneaker Price: Rs 1,600
5. Reebok Mens Advent Tr Track and Field Shoe
एडवेंचर पर्सनालिटी और एथलिट्स के लिए नेवी ब्लू और नियॉन ग्रीन कलर का यह स्पोर्ट्स शूज काफी अच्छा ऑप्शन है. रिबॉक के इस शूज में आपको सुपर कूल लुक मिलेगा. स्टाइलिश डिजाइन का यह शूज सिंथेटिक, पॉलीयूरेथेन, मेश और एथिलीन विनाइल एसीटेट मटेरियल से बना है. इसमें लेस अप क्लोजर मिल रहा है. फ्लैट डिजाइन के इस Men’s Sports Shoes को आप रनिंग और वॉक के लिए ले सकते हैं. इसका सोल सिंथेटिक मटेरियल से बना है.
वर्सेटाइल डिजाइन के इस स्पोर्ट्स शूज को आप किसी खास को गिफ्ट करने के लिए भी ले सकते हैं. इसमें व्हाइट कलर ऑप्शन मौजूद है. वही, यह शूज 6 यूके से लेकर 11 यूके तक के साइज ऑप्शन में आ रहा है. ट्रेनिंग के दौरान आप इस शूज को कैरी कर सकते हैं. Reebok Mens Advent Tr Track and Field Shoe Price: Rs 1,559
Branded Sports Shoes For Men में अन्य विकल्प देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.