Breaking News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आज से रूस दौरा, नौसेना में शामिल होगा आईएनएस तुशील #INA

Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. आप यहां पढ़ सकते हैं, आज की प्रमुख ख़बरों के साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज, राजनीति, मनोरंज और खेलों से से जुड़े सभी खास अपडेट्स. दिसंबर का पहला सप्ताह बीच चुकी है और इसी के साथ मैदानी इलाकों में भी ठंड का असर देखने को मिलने लगा है.

दिल्ली एनसीआर समेत मैदानी इलाकों में शनिवार से ठंडी हवाओं के चलते लोग कांपने लगे. उधर जम्मू-कश्मीर में पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते तापमान माइनस में चला गया है. इसी के साथ मैदानी इलाकों में भी अब हाड़ जमाने वाली ठंड की शुरुआत हो जाएगी.

उधर पहोड़ी देश बांग्लादेश में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे. यहां हिंसा का दौर जारी है और हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. इस बीच बांग्लादेश में दो इस्कॉन मंदिरों पर हमले की खबर है. बताया जा रहा है कि उपद्रवियों ने इस्कॉन के दो मंदिरों में आग लगा दी है. जिसमें देवी-देवताओं की मूर्तियां जलकर खाक हो गई हैं.

ये भी पढ़ें: Farmers Protest: शंभू बॉर्डर से आज दिल्ली कूच करेंगे किसान, हरियाणा में बढ़ाई गई सुरक्षा

वहीं सीरिया में चल रहे गृह युद्ध के चलते हालात बेहद खराब बने हुए हैं. सीरिया में जारी गृह युद्ध के चलते करीब 2000 सीरियाई सैनिक शरण लेने के लिए सीमा पार कर इराक पहुंच गए. बता दें कि सीरिया में पिछले एक दशक से ज्यादा समय से गृह युद्ध चल रहा है. अब यहां विद्रोही गुटों ने एक बार फिर से बशर अल असर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी से मैदानी इलाकों में कांपने लगे लोग, 11 राज्यों में कोहरे का अलर्ट

वहीं संसद का शीतकालीनी सत्र जारी है. शुक्रवार को दोनों सदनों (राज्यसभा और लोकसभा) को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का बयान सामने आया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया है कि मोदी सरकार नया टैक्स स्लैब लाने की तैयारी कर रही है. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वह इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करना चाहती हैं.

आज की मुख्य खबरें

1. रक्षा मंत्री आज से तीन दिवसीय रूस दौरे पर जा रहे हैं.  अपने इस दौरे के दौरान रक्षा मंत्री रूस निर्मित आईएनएस तुशील को भारतीय नौसेना में शामिल करेंगे.  इसके साथ ही वह द्वितीय विश्व युद्ध के शहीदों को भी श्रद्धांजलि देंगे.

ये भी पढ़ें: Subhash Ghai Health Update: मशहूर फिल्ममेकर की अब कैसी है तबीयत, डॉक्टर ने स्टेटेमेंट जारी कर दी हेल्थ अपडेट

2. उधर पंजाब के किसान एक बार फिर से आज दिल्ली कूच करेंगे.  101 किसानों का जत्था हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर निकलेंगे. किसानों को रोकने के लिए हरियाणा में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News