Breaking .: दिल्ली-यूपी समेत मैदानी इलाकों में गिरा पारा, कानपुर में 6 डिग्री सेल्सियस हुआ तापमान #INA

. Breaking . Live Updates: नमस्कार, हमारा चैनल के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. आप यहां पढ़ सकते हैं, आज की प्रमुख ख़बरों के साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज, राजनीति, मनोरंज और खेलों से से जुड़े सभी खास अपडेट्स. पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के चलते दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में तापमान गिर गया है. जिसके चलते कड़ाके की ठंड भी पड़ने लगी है. ठंड के चलते दिल्ली से सटे नोएडा के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. अब नोएडा में स्कूल सुबह 9 बजे से खुलेंगे. वहीं मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में हल्का कोहरा भी देखने को मिला.
कल की बड़ी खबरें
संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. सोमवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा शुरू हुई. इससे पहले लोकसभा में संविधान पर चर्चा हुई, जिसका शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया.
ये भी पढ़ें: US Shooting: विस्कॉन्सिन के स्कूल में बंदूकधारी ने बरसाईं गोलियां, पांच लोगों की मौत, 6 घायल
वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी में लॉ फैकल्टी के स्टूडेंट्स ने सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया. दरअसल, छात्र परीक्षा की तिथियों को लेकर विरोध कर रहे हैं.
जबकि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक मामले पर सुनवाई के दौरान टिप्पणी की. कोर्ट ने सरकार से पूछा कि मस्जिद में ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाना अपराध कैसे हो सकता है.
जबकि वायनाड से कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी सोमवार को फिलिस्तीन के समर्थन वाला बैग लेकर संसद पहुंचीं.
ये भी पढ़ें: PM Modi Rajasthan Visit: आज जयपुर में PM मोदी की जनसभा, एक लाख करोड़ की विकास परियोजनाओं का तोहफा
आज की मुख्य खबरें
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर जा रहे हैं. जहां वह भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ के मौके पर आयोजित हो रहे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी जयपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और राज्य को एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास योजनाओं का तोहफा भी देंगे.
2. उधर संसद के शीतकालीन सत्र का आज 17वां दिन है. आज लोकसभा में सरकार ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल पेश कर सकती है.
ये भी पढ़ें: Indian Railways: सिर्फ 35 पैसे का निवेश बन जाएगा संजीवनी, सरकार करेगी 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद! जानें डिटेल्स
3. राज्यसभा में संविधान पर चर्चा का आज दूसरा दिन है. सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में संविधान पर चर्चा की शुरूआत की.
4. उधर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलज मामले में 2 आरोपियों को जमानत मिलने के खिलाफ डॉक्टर्स आज से 10 दिवसीय विरोध प्रदर्शन शुरू करने जा रहे हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.