यूपी – संभल जिले में गरजा बुलडोजर: नौ दुकानें पूरी तरह ध्वस्त, 26 हजार का जुर्माना वसूला, टीम देख खुद तोड़ने लगे मकान – INA

Bulldozer action in Sambhal: Nine shops completely demolished, fine of 26 thousand collected

चंदाैसी में अतिक्रमण अभियान

– फोटो : संवाद

चंदौसी में दस दिन के बाद फिर से नगर पालिका की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हो गया है। मंगलवार को संभल गेट पर अतिक्रमण पर पालिका का बुलडोजर गरजा। यहां पालिका की नौ दुकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही 26 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया।

प्रशासन की सख्ती के चलते लोग खुद ही अपनी दुकानों व मकानों के बाहर नाले पर किया गया अतिक्रमण ध्वस्त करते नजर आए। 24 नवंबर को संभल में बवाल होने से शहर में चल रहे अतिक्रमण अभियान को रोक दिया गया था। मंगलवार की सुबह ईओ कृष्ण कुमार सोनकर टीम व जेसीबी और पुलिस बल के साथ संभल गेट पहुंचे।
जहां सबसे पहले बीएमजी इंटर कॉलेज के बाहर बनी पालिका की नौ दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। वहीं नाले पर बने दुकानों की स्लैप को ध्वस्त किया। प्रशासन का रुख देख दुकानदार खुद ही अपनी-अपनी दुकानों के . अतिक्रमण को ध्वस्त करने में जुट गए।
देर शाम तक अभियान जारी रहा। बीएमजी इंटर कॉलेज से . एक मकान का काफी हिस्सा अतिक्रमण के दायरे में आ रहा है। प्रशासन ने मकान स्वामी को अतिक्रमण हटाने की नसीहत दी। ईओ ने बताया कि बुधवार को भी अतिक्रमण अभियान जारी रहेगा।

यातायात रहा प्रभावित

संभल गेट पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सुनहरी मस्जिद से सीएचसी तक का एरिया बंद कर दिया गया। जिससे यातायात प्रभावित हो गया। इसी मार्ग से बहजोई रोड की ओर आने जाने वालों को दिक्कत हुई। आलम ये हो गया कि लोग अपने दुपहिया वाहनों व ई-रिक्शा गलियों से निकलने शुरू हो गए। जिससे आसपास की गलियों में जाम की स्थिति बनी रही। 

चंदौसी में दस दिन के बाद फिर से नगर पालिका की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हो गया है। मंगलवार को संभल गेट पर अतिक्रमण पर पालिका का बुलडोजर गरजा। यहां पालिका की नौ दुकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही 26 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया।

प्रशासन की सख्ती के चलते लोग खुद ही अपनी दुकानों व मकानों के बाहर नाले पर किया गया अतिक्रमण ध्वस्त करते नजर आए। 24 नवंबर को संभल में बवाल होने से शहर में चल रहे अतिक्रमण अभियान को रोक दिया गया था। मंगलवार की सुबह ईओ कृष्ण कुमार सोनकर टीम व जेसीबी और पुलिस बल के साथ संभल गेट पहुंचे।
जहां सबसे पहले बीएमजी इंटर कॉलेज के बाहर बनी पालिका की नौ दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। वहीं नाले पर बने दुकानों की स्लैप को ध्वस्त किया। प्रशासन का रुख देख दुकानदार खुद ही अपनी-अपनी दुकानों के . अतिक्रमण को ध्वस्त करने में जुट गए।
देर शाम तक अभियान जारी रहा। बीएमजी इंटर कॉलेज से . एक मकान का काफी हिस्सा अतिक्रमण के दायरे में आ रहा है। प्रशासन ने मकान स्वामी को अतिक्रमण हटाने की नसीहत दी। ईओ ने बताया कि बुधवार को भी अतिक्रमण अभियान जारी रहेगा।

यातायात रहा प्रभावित

संभल गेट पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सुनहरी मस्जिद से सीएचसी तक का एरिया बंद कर दिया गया। जिससे यातायात प्रभावित हो गया। इसी मार्ग से बहजोई रोड की ओर आने जाने वालों को दिक्कत हुई। आलम ये हो गया कि लोग अपने दुपहिया वाहनों व ई-रिक्शा गलियों से निकलने शुरू हो गए। जिससे आसपास की गलियों में जाम की स्थिति बनी रही। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News