यूपी- गोरखपुर में जमीनी विवाद में चली गोलियां, एक की मौत… तोड़फोड़ के बाद दबंगों ने घर में लगाई आग – INA

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गीडा थाना क्षेत्र के अमटौरा में को दो पक्षो में विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई. वहीं पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर उसी दिन मामले को रफादफा करने का आरोप लगाया. जिसके बाद मंगलवार को दबंगो ने इस घटना को फिर से अंजाम दिया. दबंगों ने पहले पीड़ित के घर में आग लगा दी फिर 55 वर्षीय शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं पुलिस ने दबंगों के खिलाफ के दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है.

दरअसल, गीडा इलाके के अमटौरा गांव के रहने वाले पटेश्वरी सिंह और रामधनी निषाद में जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था.आसपास के लोगों के मुताबिक, सोमवार की रात भी दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ था.इस दौरान रामधनी ने पटेश्वरी सिंह की पत्नी पर डंडे से हमला कर घायल कर दिया था.

अमटौरा में दो पक्षों में हुआ जमीनी विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाइसेंसी असलहे से फायरिंग कर दी. जिसमें रामधनी निषाद नाम के एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल रामधनी को अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस घटना के बाद फरार हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है.

दबंगों ने घर में लगा दी आग

ग्रामीणों ने कहा कि मामला पुलिस के पास भी पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाय दोनों पक्षों में समझौता करा दिया. मंगलवार की शाम को दोनों पक्षों में एक बार फिर विवाद हो गया. जिसमें रामधनी निषाद को गोली लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. गोली मारने के बाद हमलावर मृतक के घर में तोड़फोड़ की और घर के बाहर छप्पर और अन्य सामान में आग लगा दिया. जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई.

पुलिस पर लापरवाही का लगा आरोप

घटना के बाद मृतक के बेटे ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि विवाद के बाद जब फोन किया गया तो एक घंटे के बाद पुलिस पहुंची थी, फिर भी कार्रवाई नहीं की गई. कार्रवाई की गई होती तो आज मेरे पिता की हत्या नहीं होती. बेटे का आरोप है कि गीडा पुलिस हमलावरों से मिली हुई है. वहीं मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है और मामले की छानबीनकररहीहै.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News