Cabinet Briefing Live: मोदी सरकार कराएगी जातीय जनगणना, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला
Union Cabinet Briefing: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद मोदी कैबिनेट की बुधवार को पहली बैठक हुई. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में मेघालय से असम के लिए नए कॉरिडोर को मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में जातीय जनगणना पर भी बड़ा फैसला लिया गया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मोदी सरकार जनगणना के साथ जातीय जनगणना भी कराई जाएगी.
शिलांग से सिलचर तक बनेगा हाई स्पीड कॉरिडोर
मोदी कैबिनेट में लिए गए फैसलों के बारे में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने बताया कि, “केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 22,864 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से शिलांग से सिलचर तक एक हाई-स्पीड कॉरिडोर राजमार्ग को मंजूरी दी है.”
#WATCH | Delhi | Speaking on Union Cabinet decisions, Union Minister Ashiwini Vaishnaw says,” The Union Cabinet has approved a high-speed corridor highway from Shillong . Silchar . be built at an estimated cost of Rs 22,864 crore.” pic.twitter.com/oRpLbDeDVB
— ANI (@ANI) April 30, 2025
निर्धारित किया गया गन्ने का मूल्य
केंद्रीय कैबिनेट में लिए गए अन्य फैसलों के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, केंद्रीय कैबिनेट में सुगर सीजन 2025-26 के लिए गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य भी तय किया गया है. उन्होंने बताया कि इस सीजन में गन्ने का मूल्य 355 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह बेंचमार्क मूल्य है, जिससे नीचे गन्ने की खरीद नहीं की जा सकेगी. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 2023-24 में गन्ना किसानों को एक लाख 11 हजार 701 करोड़ रुपये गन्ने की कीमत दी गई है.
#WATCH | Delhi | Speaking on Union Cabinet decisions, Union Minister Ashiwini Vaishnaw says,” Fair and remunerative price for Sugarcane for sugar season 2025-26 has been fixed at Rs 355 per quintal. This is the benchmark price below which it cannot be bought.” pic.twitter.com/9OfLybtWBt
— ANI (@ANI) April 30, 2025
मोदी सरकार कराएगी जाति जनगणना
बुधवार को हुई मोदी कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि, “राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति ने आज फैसला किया है कि जाति गणना को आगामी जनगणना में शामिल किया जाना चाहिए.” दरअसल, केंद्रीय केबिनेट में अगली जनगणना के साथ जातिगत जनगणना भी कराने का फैसला लिया है.
Cabinet Briefing Live: मोदी सरकार कराएगी जातीय जनगणना, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,