13 माह बाद टोल प्‍लाजा संचालक पर दर्ज हुआ मुकदमा

  • सिर पर बैरियर गिरने से हो गई थी शिक्षिका की मौत
  •  तहरीर मिलने के बाद भी तरया सुजान पुलिस ने नही दर्ज किया था मुकदमा 

कुशीनगर। सिर पर टोल प्‍लाजा का बैरियर गिरने की वजह से शिक्षिका की हुई मौत के मामले में 13 महीने बाद न्यायालय के आदेश पर टोल प्‍लाजा संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना उस से हुई थी जब शिक्षिका अपने पुत्र के साथ बाइक से जा रही थी। घटना के बाद पीड़ित द्वारा तहरीर दिए जाने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ि‍त  न्‍यायालय में शरण मे न्याय गुहार  लगाई थी।

मृतक शिक्षिका  कुशीनगर जनपद के पटहेरवा थाना क्षेत्र की रहने वाली थीं। टोल प्लाजा के प्रभाव में आकर तहरीर के बावजूद तेरह माह तक मामले को लटकाने वाली तरया सुजान पुलिस न्यायालय के आदेश पर सलेमगढ टोल प्लाजा के संचालक व कंपनी के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया है।बताया जाता है  कि 29 नवंबर 2023 को बिहार में कार्यरत शिक्षिका गोपालगंज से बाइक से अपने घर आ रही थीं। रास्‍ते में टोल प्लाजा का बैरियर उनके सिर पर गिर जाने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

जनपद के पटहेरवा थाना क्षेत्र के समउर बाजार निवासी कमल अंकित ने न्यायालय को दिए प्रार्थना पत्र में बताया था कि उसकी मां गिरिजा देवी पडोसी राज्य बिहार के गोपालगंज मे अध्यापिका के पद पर कार्यरत थी। 29 नवंबर 2023 को शाम अपने निजी काम से मेरे साथ बिहार राज्य के गोपालगंज से कुशीनगर जनपद अपने गांव समउर बाजार आ रही थी। रास्ते में सलेमगढ टोल प्लाजा पर टोल टैक्स का बैरियर उसकी मां गिरिजा देवी के सिर पर गिर गया, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी थी। मेडिकल रिपोर्ट में मां की मौत की वजह टोल का बैरियर गिरने से बताया गया। पीड़ित ने न्यायालय को बताया था कि सलेमगढ़ टोल प्लाजा संचालित कर रही एजेन्सी गोरखपुर कसया टोलवेज प्राईवेट लिमिटेड कसया कुशीनगर के खिलाफ स्थानीय पुलिस को तहरीर दी थी मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को भी तहरीर दी गयी परंतु कार्यवाही नहीं हुई थी। न्यायालय ने इस मामले में टोल प्लाजा की संचालक एजंसी पर लापरवाही का केस दर्ज करने का आदेश दिया था।

 थानाध्यक्ष बोले

इस संबंध में तरया सुजान के प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह का कहना है कि न्यायालय के आदेश के अनुपालन में गोरखपुर कसया टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड कसया कुशीनगर के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट – संजय चाणक्य 

 

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News