इंटरव्यू के बहाने अज्ञात महिला द्वारा युवती को बहला फुसलाकर ले जाने की आशंका, मुकदमा दर्ज
आगरा। घर से इंटरव्यू देने निकली युवती को एक अंजान महिला बहला फुसलाकर अपने साथ गाड़ी में बैठकर नोएडा ले गई। पिता द्वारा वीडियो कॉल करने पर युवती के नोएडा जाने की जानकारी हुई। उसके बाद से परिजनों का युवती से कोई संपर्क नही हो सका। अनहोनी की आशंका पर परिजनों ने युवती के गायब होने पर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है।
मामला थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र का है क्षेत्र की रहने वाली 20 वर्षीय युवती रविवार की शाम 4 बजे घर से रामबाग इंटरव्यू देने जाने की बात कहकर से निकली थी। उसी शाम करीब 6 बजे युवती के पिता ने युवती को फ़ोन किया तो परिजनों को पता चला कि वह नोएडा सेक्टर 30 इंटरव्यू देने जा रही है। इसके बाद पिता ने तुरंत ही वीडियो कॉल किया जिसमें युवती एक अज्ञात महिला के साथ गाड़ी में बैठकर जाती हुई दिखी। उसके बाद से युवती का फ़ोन लगातार बंद जाता रहा है। परिजनो ने आशंका जताई कि अज्ञात महिला उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गई है। उन्हें डर है की उनकी बेटी के साथ कोई अप्रिय घटना न घटित हो जाए।
अनहोनी की आशंका के चलते परिजनों द्वारा थाना ट्रांसयमुना पर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश के लिए टीम गठित कर युवती की तलाश करने मे जुट गई है।
आगरा से अजीत कुमार कुशवाह