सीजी- Balrampur Ramanujganj: सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत, तीन मासूमों के सिर से उठा पिता का साया – INA
Balrampur Ramanujganj: सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत, तीन मासूमों के सिर से उठा पिता का साया
.
बलरामपुर रामानुजगंज शाम 6:30 के करीब नगर के वार्ड क्रमांक 3 में रहने वाले शिव कश्यप रिंग रोड में पैदल अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक को दी गई। जिनमें निर्देश पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर के वार्ड क्रमांक 3 में रहने वाले शिव कश्यप उम्र 35 वर्ष अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान मीत दुकान के समीप तेज रफ्तार स्कार्पियो ने शिव को टक्कर मार दी। जिससे वह मौके पर गिर गए एवं गंभीर चोट लगी। जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर तत्काल स्वजन मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई। जिनमें निर्देश पर पुलिस बल पहुंचा। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
3 मासूमों के सिर से उठा पिता का साया
शिव कश्यप के दो मासूम बेटियों एवं एक मासूम बेटा है, सबकी उम्र 10 वर्ष से कम है। तीन माह से वह अपने पैर के इलाज करने में काफी आर्थिक रूप से टूट चुका था। इस बीच मासूमों के सिर से पिता का साया उठ जाने से घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।