सीजी- CG: हाइटेंक बनेंगे बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर एयरपोर्ट; विकास कार्यों के लिये 23 करोड़ 64 लाख रुपए मंजूर – INA

CG: हाइटेंक बनेंगे बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर एयरपोर्ट; विकास कार्यों के लिये 23 करोड़ 64 लाख रुपए मंजूर

.

loader





CG News: छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों को और बेहतर सुविधा मिलेगी। प्रदेश के बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर एयरपोर्ट हाइटेक बनाये जाएंगे। तीनों एयरपोर्ट के विकास कार्यों के लिए सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर वित्त विभाग ने 23.64 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। इससे एयरपोर्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा से संबंधित कार्यों में तेजी आयेगी। 

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इन कार्यों की स्वीकृति से राज्य के एयरपोर्ट्स का तेजी से विकास कार्य हो सकेंगे। इससे विमानन सेवाएं बेहतर होंगी और पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। वित्त विभाग ने बिलासपुर एयरपोर्ट में एप्रन विस्तार और लाइटिंग कार्य के लिए 2 करोड़ 96 लाख रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की है। एप्रन विस्तार कार्य के तहत एयरपोर्ट के उड़ान पट्टी के आसपास के क्षेत्र को बढ़ाया जाएगा, जिससे विमानों की पार्किंग और संचालन में सहूलियत होगी। इसके साथ ही एयरपोर्ट के लाइटिंग सिस्टम को बेहतर किया जायेगा। 
जगदलपुर एयरपोर्ट के लिए एयरस्ट्रिप सुधार के लिए 20.40 करोड़ की राशि मंजूर की गई है। इससे एयरपोर्ट की सुरक्षा और संचालन क्षमता में तेजी आयेगी। आइसोलेशन बे का निर्माण विमान को आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित खड़ा रखने के लिए किया जाता है जबकि सड़क का चौड़ीकरण यातायात में सुगमता लाएगा। वायर फेंसिंग से एयरपोर्ट के चारों ओर सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
इसी तरह अंबिकापुर एयरपोर्ट के विकास कार्यों के लिए 27.92 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। यह राशि एयरपोर्ट के बुनियादी ढांचे और संचालन क्षमता में सुधार लाने के लिए उपयोग की जाएगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News