सीजी- CG: नक्सलियों के मंसूबे नाकाम, सुरक्षाबल के जवानों ने बरामद किए आठ आईईडी बम; एक कुकर बम भी शामिल – INA
CG: नक्सलियों के मंसूबे नाकाम, सुरक्षाबल के जवानों ने बरामद किए आठ आईईडी बम; एक कुकर बम भी शामिल
.
कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीएसएफ और डीआरजी के जवानों की संयुक्त टीम डिमाइनिंग के लिए रवाना हुई थी। संयुक्त अभियान के दौरान अतखड़ियांपारा गांव के पास नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों और आम जनता को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाये गये सात टिफिन आईईडी (हर टिफिन का वजन लगभग दो से तीन किलोग्राम) और एक कुकर आईईडी (वजन लगभग दो किलोग्राम) को बरामद किया है।