सीजी- CG News: महादेव पैनल से ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाला मुख्य आरोपी पप्पू पुणे से गिरफ्तार, छह महीने से था फरार – INA

CG News: महादेव पैनल से ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाला मुख्य आरोपी पप्पू पुणे से गिरफ्तार, छह महीने से था फरार
.
-
-
-
2
-
-
-
-
Link Copied
-
Mahadev Betting App Case: रायपुर पुलिस ने महादेव पैनल से ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले फरार मुख्य आरोपी पप्पू जेठवानी को पुणे से गिरफ्तार किया है। वह छह महीने से फरार चल रहा था। एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट और थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने महाराष्ट्र के पुणे स्थित एक फ्लैट में रेड मारी। इस दौरान फ्लैट से 26 सटोरियों को गिरफ्तार किया। साथ ही 25 लाख रुपये चोरी के सामान भी जब्त किये हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप 11 नग, मोबाइल 98 नग, कैल्कुलेटर 1 नग, वाईफाई 02 नग, रजिस्टर 03 नग, पास बुक 30 नग, चेक बुक 09 नग, एटीएम 81 नग तथा सिम कार्ड 50 नग जुमला कीमती लगभग 25 लाख रुपये जब्त किया।
इस मामले में आईडी लेकर पैनल चलाने वाला मुख्य आरोपी खियाल दास जेठवानी उर्फ पप्पू जेठवानी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था, जिसकी पुलिस लगातार पतासाजी कर रही थी। इसी दौरान आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को उसकी रायपुर में मौजूद होने की जानकारी मिली। टीम ने उसकी पतासाजी करते हुए गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने ऑनलाइन महादेव सट्टा के पैनल का संचालन करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित एक नग मोबाइल फोन जब्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी – खियाल दास जेठवानी उर्फ पप्पू जेठवानी, उम्र 48 साल, निवासी पाल्म रेजिडेंसी सी 104 कटोरा तालाब, थाना सिविल लाइन रायपुर।