सीजी- छत्तीसगढ़: बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने बताया- कैसा होना चाहिये अच्छा नेता?, पढ़ें पूरी खबर – INA

छत्तीसगढ़: बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने बताया- कैसा होना चाहिये अच्छा नेता?, पढ़ें पूरी खबर

.

loader





Nitin Navin: अच्छा नेता वही है जो नए लीडर, नई टीम बनाकर संगठन को दें। नई टीम की कल्पना को बनाये और सरकार को प्रदान करें। संगठन को ऊर्जा दें। ये बातें छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने भाजपा प्रदेश कार्यालय डूमरतराई में आयोजित संगठन पर्व प्राथमिक सदस्यता अभियान और नगरीय निकाय चुनाव की बैठक में कहीं।  

उन्होंने कहा कि आप सबकी मेहनत और संगठन की ताकत से बनी सरकार ने जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरते हुए मोदी की गारंटी में किए बड़े वादों को पूरा किया है। अन्य वादों को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा इस पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव में भी पूरी ताकत से उतरेगी। हमें चुनाव में प्रदेश सरकार की उपलब्ध्यिों को लेकर जनता तक जाना है और नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में जनता से आशीर्वाद मांगना है।
भाजपा प्रदेश प्रभारी और बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में जो लक्ष्य हमने तय किया था। केंद्रीय नेतृत्व ने जो अपेक्षा की थी। छत्तीसगढ़ भाजपा ने उसे पूरा किया है। संगठन के इस पर्व को नई संजीवनी देने का कार्य किया है। सदस्यता अभियान की सफलता बता रही है कि पार्टी का परचम किस प्रकार से छत्तीसगढ़ में लहरा रहा है।  प्रदेश के सभी कार्यकर्ता एवं सभी पदाधिकारियों ने 86 दिनों में 60 लाख के सदस्य लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत की है। जनता का विश्वास भाजपा पर बढ़ा है। 
 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्ष चुनाव 
राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी नरेश बंसल ने कहा कि भाजपा के अब तक पूरे देश भर में 11 करोड़ से ऊपर प्राथमिक सदस्य बने हैं। 5 नवंबर तक देशभर में 2 लाख 90 हजार सक्रिय सदस्यों की पहली सूची प्रकाशित की हुई। 22 नवंबर को जो कार्यशाला थी । आंकड़े के अनुसार 6 लाख से अधिक भाजपा के सक्रिय सदस्य बन चुके हैं। छत्तीसगढ़ में 60 हजार सक्रिय सदस्य बने हैं और 81 हजार का लक्ष्य दिया है। 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया करनी है। 5 दिसंबर तक बूथ स्तर का चुनाव पूरा करना है। 30 दिसंबर तक जिलाध्यक्षों का चुनाव होगा। भाजपा परिवारवादी पार्टी नहीं है लेकिन परिवार के भाव से कार्य करने वाली पार्टी है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News