सीजी- Chhattisgarh News: अभनपुर मंडी में अवैध धान परिवहन पर कार्रवाई, 80 क्विंटल धान जब्त – INA
Chhattisgarh News: अभनपुर मंडी में अवैध धान परिवहन पर कार्रवाई, 80 क्विंटल धान जब्त
.
छत्तीसगढ़ में अवैध धान परिवहन का मामला सामने आया है। रायपुर जिले के अभनपुर मंडी में अवैध धान परिवहन पर कार्रवाई की गई है। लगभग 80 क्विंटल धान को जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर अवैध धान परिवहन पर निरंतर कार्रवाई जारी है। 28 नवंबर को अभनपुर मंडी क्षेत्र में विद्या मंदिर परसदा के पास से एक वाहन को पकड़ा गया। जिसकी जांच की गई और उसमें धान का परिवहन करते हुए वाहन क्रमांक सीजी 05 एए 6023 में 200 कट्टा सरना जब्त किया गया। लगभग 80 क्विंटल धान को जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध धान परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जिन भी वाहनों से अवैध धान परिवहन किया जा रहा है, तो उन वाहनों के धान को जब्त किया जा रहा है।