सीजी- CG Crime: आधी रात हाइवा को रुकवाया, ड्राइवर-कंडक्टर से की मारपीट; पैसा छिनकर फरार बदमाशों को पुलिस ने दबोचा – INA
CG Crime: आधी रात हाइवा को रुकवाया, ड्राइवर-कंडक्टर से की मारपीट; पैसा छिनकर फरार बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
.
रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले हिस्ट्रशीटर समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़ित ने बताया कि वह हाइवा वाहन से रेत भरकर खाली करने अभनपुर सारखी रोड होते हुए जा रहा था। इस दौरान रात लगभग साढ़े 11 बजे कृष्णा मल्टी अस्पताल अभनपुर के आगे ब्रेकर आने से हाईवा को धीरे किया, उसी समय सामने से चार अज्ञात लड़के पैदल आये और गाडी के सामने खड़े हो गए।
इस दौरान अज्ञात लड़कों ने गाड़ी का दरवाजा खोलने के लिए खट खटाये, तो प्रार्थी गाड़ी बंद कर नीचे उतरा। प्रार्थी जैसे ही नीचे उतरा लड़के पैसे की मांग करने लगे। जिस पर प्रार्थी पैसा देने से मना किया, तो चारों लड़के गाली गलौच करते हुये प्रार्थी और उसके कंडक्टर गिरधारी को हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। गाड़ी के अंदर जाकर बोनट सीट में रखें पर्स से नगदी रकम 13 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए।
लूट की घटना को थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने प्रार्थी और उसके कंडक्टर से घटना और आरोपियों के हुलियों के संबंध में पूछताछ की। इसके साथ ही अज्ञात आरोपियों की पतासाजी शुरू की। टीम के सदस्यों ने घटना स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीटी कैमरों के फुटेज खंगाले। इसके अलावा लूट के पुराने और हाल ही में जेल से रिहा हुए व्यक्तियों के संबंध में पतासाजी कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखीं जा रहीं थी।
इसी दौरान अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को थाना अभनपुर के हिस्ट्रीशीटर राजा निर्मलकर के घटना में संलिप्तता के संबंध में जानकारी मिली। पुलिस टीम ने राजा निर्मलकर को पकड़कर पूछताछ की। इस पर उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहा था। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने साथी अजीत कुमार सिन्हा उर्फ पतालू, लिकेश यादव और वेद प्रकाश साहू के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देना बताया। जिस पर प्रकरण में संलिप्त आरोपी अजीत कुमार सिन्हा उर्फ पतालू, लिकेश यादव और वेद प्रकाश साहू की भी गिरफ्तार किया गया।