CG Police Constable: छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए फिजिकल टेस्ट की शेड्यूल जारी, शर्ते देख लें #INA

CG Police Constable Recruitment 2024:  छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर होने वाली फिजिकल टेस्ट की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. जिन उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा पास कर ली है. उन्हें अब फिजिकल टेस्ट में जाना होगा. जारी शेड्यूल के मुताबिक, सीजी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (डीवी, पीएसटी, पीईटी) का आयोजन 16 नवंबर 2024 से होगा. ये परीक्षाएं राज्य के अलग-अलग जिलों में होगी. जिसमें,रायपुर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, सूरजपुर, जगदलपुर और कोंडागांव शामिल है. 

डीवी, पीएसटी, पीईटी के लिए एडमिट कार्ड 4 नवंबर 2024 को जारी होंगे. ये भर्तियां कांस्टेबल जीडी, कांस्टेबल ड्राइवर और कांस्टेबल ट्रेड के पदों पर होगी. सीजी कांस्टेबल जीडी भर्ती के तहत 5000 पदों को भरा जाएगा.

सलेक्शन प्रोसेस

फिजिकल टेस्ट के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस भर्ती के लिए 7 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं. 

फिजिकल टेस्ट के लिए कुछ शर्ते जरूरी

पुरुष की लंबाई कम से कम 168 सेमी हो. महिला की लंबाई कम से कम 158 सेमी हो.
पुरुष अभ्यर्थी का सीना कम से कम 81 सेमी हो. फुलाकर 86 सेमी हो.

फिजिकल टेस्ट के लिए नंबर

(लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ एवं 800 मीटर दौड़)-100 अंक एवं लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता तथा अंकगणित) – 100 अंक होंगी.

दक्षता परीक्षा (पुरूषों अभ्यर्थियों के लिए 1500 मीटर दौड़ एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए 800 मीटर दौड़ होगी), लिखित परीक्षा-100 नंबर के होंगे. साथ ही ट्रेड टेस्ट 25 नंबर के होंगे.

जिले और वहां के पदों की संख्या

रायपुर 559

भाटापारा 98

धमतरी 108

गरियाबंद 186

महासमुंद 92

पीटीएस, माना, रायपुर 20

रेल रायपुर 181

नेताजी सुभाषचंद्र बोस, पुलिस अकादमी

चंदखुरी, रायपुर 22

एमटी. पूल, पुलिस मुख्यालय, रायपुर 48

दुर्ग 332

बालोद 128

बेमेतरा 110

राजनांदगांव 160

कबीरधाम 120

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी 228

खैरागढ़-छुईखदान 82

गंडई पीटीएस, राजनांदगांव 20

बिलासपुर 168

मुंगेली 139

रायगढ़ 124

जांजगीर-चांपा 28

सक्ती 101

कोरबा 177

गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही 42

सारंगढ़ – बिलाईगढ़ 116

जशपुर 106

सरगुजा 79

कोरिया 37

बलरामपुर – रामानुजगंज 259

सूरजपुर 144

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 106

पीटीएस, मैनपाट 39

बस्तर 365

कोण्डागांव 104

कांकेर 133

दंतेवाड़ा 73

नारायणपुर 477

सुकमा 139

बीजापुर 390

कुल योग 5967 पदों पर

चयनितों को मैट्रिक्स लेवल 4 (प्रारंभिक वेतन रु 19500/- प्रतिमाह) का वेतनमान मिलेगा.

ये भी पढ़ें-10वीं पास के लिए निकली रक्षा मंत्रालय की यंत्र इंडिया लिमिटेड में अप्रेंटिस की नौकरी, अभी भरें फॉर्म

ये भी पढ़ें-SWAYAM Exam Date 2025: स्वयं परीक्षा के लिए डेटशीट जारी, मई से शुरू होंगी परीक्षा


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News