सीजी- Raigarh: रायगढ़ में बनेगा छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा नालंदा परिसर, सीएम साय आज करेंगे भूमिपूजन, जानें इसकी खासियत – INA

Raigarh: रायगढ़ में बनेगा छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा नालंदा परिसर, सीएम साय आज करेंगे भूमिपूजन, जानें इसकी खासियत

.

loader





largest Nalanda campus in Raigarh: रायगढ़ अंचल के युवाओं को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। प्रदेश का सबसे बड़ा नालंदा परिसर रायगढ़ में बनेगा। प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय 3 दिसंबर को इसका भूमिपूजन करेंगे। इसके लिये नगर निगम और एनटीपीसी के बीच 42 करोड़ 56 लाख का करार हुआ है। इस संबंध में नगरीय प्रशासन विभाग ने टेंडर भी जारी कर दिया है। 

युवाओं को मिलेंगी हाईटेक सुविधायें
नालंदा परिसर स्मार्ट लाइब्रेरी व स्टडी जोन होगा। हजारों किताबों के संग्रह के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ई-बुक एक्सेस करने की भी सुविधा होगी। स्मार्ट लर्निंग पर फोकस होगा। 24×7 वाईफाई और इंटरनेट की सुविधा भी छात्रों को यहां मिलेगी। सिविल सर्विसेज के साथ मेडिकल, इंजीनियरिंग, क्लैट की तैयारी के साथ मैथ्स ओलिंपियाड के लिए भी किताबें यहां होगी। करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन होगा। 5 वीं के बाद बच्चों को नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए तैयारी हेतु एक किड्स स्टडी जोन और किड्स लाइब्रेरी भी अलग से तैयार होगा। जहां उनके सिलेबस के अनुसार किताबें और स्टडी मटेरियल उपलब्ध रहेगा। कॉन्फ्रेंस हाल के साथ कैफेटेरिया भी होगा।
संवरेगा करियर
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि ज्ञान आधारित समाज में उज्ज्वल भविष्य के लिए असीम संभावनाएं होती हैं।  आज अगर हम वैश्विक और राष्ट्रीय परिदृश्य में देखें तो समाज में जिन्हें चेंज मेकर के रूप में देखा जाता है उन सभी ने ज्ञान को अपनी सफलता का आधार बनाया। सफलता के स्थापित मापदंडों के अलावा आज तकनीक आधारित उद्यमिता में सफलता के जो मुकाम तय किए जा रहे हैं, ज्ञान ही उसकी बुनियाद है। युवाओं को सही मार्गदर्शन और सुविधाएं मिलें तो वे अपने भविष्य की मजबूत राह बना सकते हैं।
अत्याधुनिक लाइब्रेरी भी बनेगी
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि रायगढ़ में नालंदा परिसर एक अत्याधुनिक लाइब्रेरी होगी। इसमें वह सारी सुविधाएं होगी जो अमूमन बड़े शहरों और विश्वविद्यालयों की लाइब्रेरी में देखने को मिलती है। इसमें आने वाले समय के मांग और जरूरतों के अनुसार सुविधा संसाधन होंगे। यहां अध्ययन-अध्यापन का एक ऐसा इको सिस्टम छात्रों को मिलेगा, जिससे वे खुद को प्रदेश के साथ राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए खुद को तैयार कर सके। उन्होंने कहा कि रायगढ़ के मरीन ड्राइव में सर्वसुविधायुक्त नालंदा परिसर का निर्माण होगा। यह प्रदेश का सबसे बड़ा नालंदा परिसर होगा। 
मुख्यमंत्री 135 करोड़ 9 लाख के विकास कार्यों की देंगे सौगात
मुख्यमंत्री साय इस अवसर पर रायगढ़ को 135 करोड़ 09 लाख के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात भी देंगे। इसमें 97 करोड़ 51 लाख के 69 कार्यों का लोकार्पण और 37 करोड़ 58 लाख के 13 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News