राजधानी रायपुर में इन दिनों लगातार अपराधिक मामले सामने आ रहे हैं। लुट, चाकूबाजी, चोरी जैसे घटनाएं निकलकर सामने आ रही है। ऐसे ही एक मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र से सामने आया है। दो आरोपियों ने मिलकर चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया है। चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
महेश्वर सिंग साहू सुबह लगभग सात बजे अवंति विहार तालाब पास स्थित शिव मंदिर में पूजा कर रहा था। इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति आकार महेश्वर सिंग के गले से सोने के चैन लेकर भाग निकले। इस पर उन्होंने थाना पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और तेलीबांधा थाना पुलिस की टीम ने प्रार्थी से घटना के संबंध में पूछताछ की।
इसके बाद आरोपी की पतासाजी शुरू की। पुलिस टीम ने घटना स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। साथ ही चैन स्नेचिंग के पुराने और हाल ही में जेल से रिहा हुये व्यक्तियों के संबंध में पतासाजी की जा रही थी। मौके पर मुखबिर से सूचना मिलने पर अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम ने कुलेश्वर साहू को पकड़ा। घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी कुलेश्वर साहू ने अपने साथी टुकेश कुमार साहू के साथ मिलकर चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देना बताया।
पूरे घटना का मास्टर माइंड आरोपी कुलेश्वर साहू है, जो चैन स्नेचिंग करने की योजना बनाते हुए अपनी योजना में टुकेश साहू को शामिल किया। दिनांक घटना को आरोपी कुलेश्वर साहू एवं टुकेश साहू घटना स्थल पास गये तथा कुलेश्वर अपने साथी टुकेश को प्रार्थी के गले से सोने की चैन को खींचकर कर लाने कहा एवं स्वयं तालाब पास छिपा था। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों वहां से फरार हो गये थे। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से सोने की एक चैन कीमती लगभग 80 हजार रुपये जब्त किया गया है।