रायपुर पुलिस ने अफीम तस्करी करते दो अंतर्राज्यीय समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीडी नगर थाना क्षेत्रांतर्गत जगुआर शो-रूम पास चारपहिया वाहन में प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम तस्करी करते आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 545 ग्राम अफीम जब्त किया गया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 20 हजार रुपये, घटना से संबंधित चार मोबाइल फोन और एक कार भी जब्त किया गया है। इसकी कुल कीमत साढ़े आठ लाख रुपये आंकी गई है।
डीडी नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि चारपहिया वाहन में सवार कुछ व्यक्ति अपने पास अफीम रखें है। वे रायपुर से सरोना की ओर जा रहे हैं। इस पर थाना पुलिस की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक शो-रूम पास रोड में नाकेबंदी पाईंट लगाया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने वाहन को आता देख वाहन को रोकवाया गया। वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे, जिनसे पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम अमरीक सिंह, किशोर दमामी और राधेश्याम चौहान होना बताया। मौके पर पुलिस ने उनके चारपहिया वाहन की तलाशी ली। इस पर उन्हें वाहन में प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम मिला।
जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम 545 ग्राम, नगदी रकम 20 हजार रुपये, घटना से संबंधित चार नग मोबाइल फोन और एक कार जब्त किया गया है। इसकी कीमत साढ़े आठ लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों के खिलाफ डीडी नगर थाना में नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है।