राजधानी रायपुर में क्राइम का ग्राफ बढ़ गया है। लगातार अपराधिक मामले सामने आ रहे हैं। रायपुर पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने अभियान चला रहे हैं। इसके तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
राजधानी में धारदार चाकू लेकर घूम रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना क्षेत्र से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोचा है। एसएसपी संतोष सिंह के निर्देशानुसार अपराधो पर अकुंश लगाने अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत थाना मौदहापारा पुलिस ने क्षेत्र के दो गुंडा बदमाशों को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने अनिकेत यादव और रामू राय को अलग-अलग जगहों से धारदार चाकू के साथ हिरासत में लिया गया। दोनों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से धारदार चाकू मिलने पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपियों के खिलाफ इससे पहले भी थाना मौदहापारा में आर्म्स एक्ट और अन्य अपराध पंजीबद्ध है। जिसका प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है।