सीजी- रायपुर: धर्मांतरण और मवेशी तस्करी मामलों में होगी कड़ी कार्रवाई; फरार आरोपियों की बनी सेंट्रलाइज्ड कुंडली – INA
रायपुर: धर्मांतरण और मवेशी तस्करी मामलों में होगी कड़ी कार्रवाई; फरार आरोपियों की बनी सेंट्रलाइज्ड कुंडली
.
Raipur news: रायपुर पुलिस बेहतर पुलिसिंग के लिये सख्त कदम उठाने वाली है। इस संबंध में रायपुर के एसएसपीने सिविल लाइन में जिले के पुलिस राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों की बैठक ली। इसमें धर्मांतरण और मवेशी तस्करी मामलों में कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा अपराध समीक्षा बैठक में इस महीने तक गुणवत्तापूर्ण अपराध विवेचना कर पेंडिंग अपराध और शिकायत कम करने का निर्देश दिये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.संतोष सिंह ने बैठक लेते हुए अधिकरियों को चेताया कि क्राइम के मामले में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। एसपी ऑफिस की ओर से पूरे जिले के फरार आरोपियों की सेंट्रलाइज्ड सूची बनाई गई है। उस आधार पर टीमें भेजकर बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी की जायेगी। गंभीर मामलों की थाना प्रभारी खुद जांच करेंगे।
साइबर मामलों में हर संभव कार्यवाही कर पीड़ित को त्वरित राहत देने के निर्देश दिये गये हैं। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा छोटी-छोटी घटनाओं, अपराधों की रोकथाम एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये गये। क्राइम ब्रांच की ओर से बनाए गए एनडीपीएस के आदतन आरोपियों, चाकूबाजों, वाहन चोरों आदि की सूची प्रभारियों को शेयर करते हुए उन पर कार्रवाई होगी। इसके साथ ही विजिबल पुलिसिंग पर जोर देने, असामाजिक तत्वों, निगरानी गुण्डा, अन्य बदमाशों एवं पुराने अपराधियों की गतिविधियों पर निगाह रख कर समय -समय पर विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जायेगी।
नशे के पदार्थो के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने और किसी भी सूरत में किसी प्रकार का कोई भी नशे का सामान नहीं बिकने के सख्त निर्देश दिये गये हैं। ऐसी सामग्रियों को पकड़ने के दौरान उसके अंतिम सप्लाई चैन और आरोपियों की तस्दीक करने कहा गया है।