सीजी- तकनीक से लगा सपनों के उड़ान पर पंख: दस मिनट में 300 रु कमाती हैं ड्रोन दीदी, बेटी को बना रहीं आईटी इंजीनियर – INA

तकनीक से लगा सपनों के उड़ान पर पंख: दस मिनट में 300 रु कमाती हैं ड्रोन दीदी, बेटी को बना रहीं आईटी इंजीनियर

.

loader





Drone Didi Success story: आज के आधुनिक युग में तकनीक ने लोगों के सपनों को उड़ान दी है। महिलायें भी इस तकनीक को अपनाकर अपनी जिंदगी संवार रही हैं। हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की ग्राम नगपुरा की रहने वाली ड्रोन दीदी की। वो अपने इलाके में इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। वो महज 10 मिनट में एक एकड़ खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर 300 रुपये कमा लेती है। इस तरह खरीफ और रबी सीजन में उन्होंने दो लाख रुपए कमाये। ये चमत्कार नमो ड्रोन दीदी योजना का है।
चंद्रकली बताती हैं कि हुनरमंद होने से उनके काम का मूल्य भी कई गुना बढ़ गया है। गांव में खेतों में छिड़काव के बाद उनके ड्रोन चलाने की जानकारी पड़ोसी गांवों में आग की तरह फैल गई। ऐसे में उन्हें खूब काम मिला। चंद्रकली ने लगभग 700 एकड़ खेतों में कीटनाशकों का छिड़काव कर काफी रुपये कमाये। ड्रोन दीदी चंद्रकली के सफलता की उड़ान भी ड्रोन की तरह ही है। वो कहती हैं कि मुझे गर्व है कि मैं ड्रोन दीदी हूं। मै आज नई तकनीक का उपयोग कर रही हूं। अपने गांव के खेती किसानी में मदद कर रही हूं,जिससे फसल उत्पादन में वृद्धि होगी और लागत भी कम आएगी। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देती हूं।  अन्य महिलाओं से आग्रह करती हूं कि इस तकनीक से जुड़ें और छत्तीसगढ़ को और आगे बढ़ाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम से वो ड्रोन दीदी बनीं। उन्होंने ड्रोन चलाना सीखा और बहुत थोड़े समय में इसमें कुशल हो गईं।
सबसे बड़ी बात ये है वो टाइम को लेकर फ्री हो गई हैं। वे बच्चों को तैयार करती हैं। घर में चूल्हा-चौका कर लेती हैं फिर खेतों के लिए निकल पड़ती हैं। उनके हाथ में ड्रोन का रिमोट होता है। जैसे ही चंद्रकली ड्रोन कंट्रोल रिमोट ऑन करती हैं, धीरे-धीरे ड्रोन गति लेते हुए आसमान की ओर उड़ता है और खेत का चक्कर काटने लगता है। अब चंद्रकली अपने गांव सहित आसपास के क्षेत्र में ड्रोन दीदी के नाम से जानी जाती है। 
रायपुर जिले की आरंग विकासखंड की निवासी वर्मा कुछ महीनों पहले महिला समूह से जुडकर बहुत ही कम आमदनी प्राप्त कर रही थीं। प्रधानमंत्री मोदी ने नवंबर 2023 को नमो ड्रोन दीदी योजना की शुरूआत की थी, जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को तकनीकी रूप से सशक्त करते हुए आत्मनिर्भर बनाते हुए आधुनिकता से जोड़ना है। इसी योजना के तहत छत्तीसगढ़ की महिला स्व-सहायता समूहों की सदस्यों को चयन किया गया जिसमें रायपुर जिले की चन्द्रकली वर्मा भी शामिल थी। 
चन्द्रकली बताती हैं कि उनके समूह में अच्छे कार्य को देखते हुए इस योजना के लिए चयनित किया गया और ऑनलाइन इन्टरव्यू हुआ। जिसके लिए उन्हें ग्वालियर में 15 दिन की ट्रेनिंग दी गई और दिसंबर 2023 में इन्हें ड्रोन निःशुल्क दिया गया, साथ ही परिवहन के लिए ड्रोन वाहन दिया गया। वे बताती हैं कि मुझे अन्य दीदियों के साथ उत्तर प्रदेश के फूलपुर में बुलाया गया। जहां पर पीएम मोदी ने उन्हें ड्रोन दीदी की उपाधि दी। चंद्रकली दो लाख रूपये से अधिक की आय अर्जित कर चुकी है जिससे वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहीं है। उनकी बेटी आईटी में इंजीनियरिंग कर रही हैं। तकनीक का महत्व जब चंद्रकली ने जाना तो अपनी बिटिया को भी तकनीक की ओर मोड़ दिया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science