अध्यक्ष पुत्र करते नगर पंचायत के सभी कार्यो का संचालन
🔴 नगर पंचायत अध्यक्ष नही आती है कभी कार्यालय , बैठक की अध्यक्षता करते है उनके पुत्र
🔵वित्तीय अधिकार का प्रयोग करने पुत्र पर लगा आरोप
🔴नगर पंचायत कप्तानगंज का मामला
कुशीनगर। जनपद के कप्तानगंज नगर पंचायत का प्रशासनिक व वित्तीय कार्यो का संचालन अध्यक्ष पुत्र द्वारा किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है, जो जांच का विषय है। चर्चा-ए-सरेआम है कि निर्वाचित अध्यक्ष सुशीला खेतान आज तक नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक सहित अन्य जरूरी बैठकों में कभी हिस्सा नही लेती है। नगर पंचायत से संबंधित सभी कार्य बतौर अध्यक्ष उनके पुत्र अभिषेक खेतान करते है और खुद को अध्यक्ष प्रतिनिधि बताते है जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष को अपना प्रतिनिधि रखने का कोई अधिकार नही है ऐसा विधि विशेषज्ञों का दावा है।
काबिलेजिक्र है कि जिले के कप्तानगंज नगर पंचायत चर्चाओ मे है। चर्चा की वजह यह है कि नगर पंचायत अध्यक्ष सुशीला खेतान द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से अपने पुत्र अभिषेक उर्फ सोनू खेतान को अध्यक्ष प्रतिनिधि बनाकर खुलेआम लूट-खसोट किया जा रहा है। बताया जाता है अध्यक्ष सुशीला खेतान आज तक न तो कभी नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक मे उपस्थित होती है और ना ही नगर पंचायत की अन्य जरूरी किसी कार्यो में भाग लेती है स्थानीय लोगो का कहना है कि जनता द्वारा निर्वाचित की गयी अध्यक्ष सुशीला खेतान के पुत्र अभिषेक खेतान ही बतौर अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार का प्रयोग खुद कर नगर मे हो रहे निर्माण व विकास कार्यो में खुलेआम लूट-खसोट कर रहे है। इसको लेकर तमाम सभासदो और आम आदमी मे रोष व्याप्त है।
🔴अध्यक्ष पुत्र करते है बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता
कप्तानगंज नगर पंचायत के बाशिंदों का कहना है निर्वाचित अध्यक्ष सुशीला खेतान कभी कार्यालय नही आती है और न ही कभी किसी बैठक में शामिल होती है। बोर्ड सहित अन्य जरूरी बैठको की अध्यक्षता सुशीला खेतान के पुत्र अभिषेक उर्फ सोनू खेतान करते है जो पूरी तरह नियम विरुद्ध है। स्थानीय लोगो ने दावा किया कि नगर पंचायत कार्यालय मे लगे सीसीटीवी कैमरा को खगांल लिया जाये तो अध्यक्ष सुशीला खेतान व उनके पुत्र अभिषेक खेतान की कारस्तानी उजागर हो जायेगी। सीसीटीवी कैमरा से इस बात का भी खुलासा हो जायेगा कि आज तक अध्यक्ष सुशीला खेतान कितनी बार नगर पंचायत कार्यालय आयी है और किस तरह से उनके पुत्र खुद को नगर पंचायत अध्यक्ष बनकर कर्मचारियों पर अपनि धौस जमाते है। कहने वाले तो यह भी कहते है अभिषेक ही अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठते है। इस बात में कितनी सच्चाई है यह सीसीटीवी कैमरा की जांच से ही स्पष्ट होगा।
🔴अध्यक्ष प्रतिनिधि रखने का कोई नियम नही
जानकार बताते है कि नगरपालिका अथवा नगर पंचायत अध्यक्ष को अपना प्रतिनिधि रखने का न तो कोई अधिकार है और ना ही कोई प्रावधान। ऐसे में सवाल यह उठता है कि निर्वाचित अध्यक्ष सुशीला खेतान ने अपने पुत्र अभिषेक खेतान को नगर पंचायत के किस अधिनियम के तहत अपना प्रतिनिधि बनाया है। किसी नियम के तहत अध्यक्ष पुत्र अभिषेक खेतान बोर्ड सहित अन्य बैठकों की अध्यक्षता करते है? अक्सर अभिषेक खेतान यह कहते हुए सुने जाते है कि मैने यह कार्य कराया, यह निर्माण कराया जबकि नगर पालिका व नगर पंचायत स्थानीय निकाय संस्था है, जो केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा अवमुक्त धन से नगर मे विकास कार्य करती है। ऐसे मे अध्यक्ष पुत्र द्वारा यह कार्य मैने कराया कहना भी बिल्कुल अनुचित है।
🔵 रिपोर्ट – संजय चाणक्य