Champions Trophy 2025: इस दिग्गज नेता ने भारत सरकार के विरोध में दिया बयान, कहा- टीम इंडिया को जाना चाहिए पाकिस्तान #INA

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है लेकिन बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को भेजने से मना कर दिया है. बीसीसीआई के इस रुख के बाद पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन मुश्किल में आ गया है. इस मुद्दे पर एक अहम बैठक भी 29 नवंबर को होने वाली है. इस बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन स्थल से संबंधित कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी पर एक दिग्गज नेता ने बयान देकर सनसनी मचा दी है और ये बयान भारत सरकार के रुख के विपरीत है.
क्या कहा दिग्गज नेता ने?
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने संबंधी मुद्दे पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान जरुर जाना चाहिए. अगर पीएम वहां बिरयानी खाने जा सकते हैं तो फिर भारतीय टीम को वहां खेलने जाने में क्या दिक्कत है. खेल में राजनीति नहीं होनी चाहिए. बता दें कि तेजस्वी का पीएम के बिरयानी खाने वाला बयान 2015 से जुड़ा है जब पीएम मोदी तब के पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ के यहां शादी समारोह में अचानक पहुंचे थे.
सरकार के विरोध में बयान
तेजस्वी यादव का भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने के संबंध में जो जवाब आया है वो भारत सरकार रुख के ठीक विपरीत है. बता दें कि सुरक्षा कारणों की वजह से सरकार भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान भेजने से इनकार कर चुकी है.
ICC को लेना है फैसला
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होगा या नहीं इसका निर्णय ICC को लेना है. बीसीसीआई टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर चुकी है और हाईब्रिड मॉडल की मांग कर रही है. वहीं पाकिस्तान किसी भी कीमत पर हाईब्रिड मॉडल मानने को तैयार नहीं है. दोनों क्रिकेट बोर्ड इस मुद्दे पर आमने सामने है. अब ICC कैसे बीच का रास्ता निकालती है ये देखना काफी दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर ही नहीं, 20 करोड़ से ज्यादा फीस वाली लिस्ट में ये 4 खिलाड़ी भी हैं शामिल
ये भी पढ़ें- Temba Bavuma: कमाल के टेंबा बावुमा, विकेट के उपर उड़ते हुए लगाया SIX, साल का बेस्ट शॉट, देखें Video
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.