Champions Trophy: BCCI की मांग के आगे झुका ICC, हाईब्रिड मॉडल में होगी चैंपियंस ट्रॉफी, 2026 में पाकिस्तान-भारत मैच यहां होगा #INA

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर लंबे समय से चला आ रहा गतिरोध समाप्त हो गया है. पीसीबी और बीसीसीआई के अलग अलग शर्तों की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी पर रुकी घोषणा का इंतजार समाप्त हो गया है. इस मामले में ICC बीसीसीआई की मांग के आगे झुक गई है और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाईब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है. 

ICC ने दी मंजूरी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आधिकारिक आयोजक पाकिस्तान है. लेकिन सुरक्षा कारणों से बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था और हाईब्रिड मॉडल की मांग की थी. शुरुआत में पाकिस्तान इस प्रस्ताव को मानने से इनकार कर चुका था और इवेंट को छोड़ने की धमकी दी थी. लेकिन कुछ शर्तों के साथ पाकिस्तान हाईब्रिड मॉडल के लिए तैयार हो गया था. अब बीसीसीआई और पीसीबी की शर्त मानते हुए ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हाईब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है.

PCB की शर्त भी मानी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हाईब्रिड मॉडल स्वीकार करने के लिए एक शर्त रखी थी. पाकिस्तान की शर्त ये थी कि वो भी अगले 3 साल तक किसी भी आईसीसी इवेंट के लिए भारत का दौरा नहीं करेगा और अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा. ICC ने पीसीबी की शर्त भी मान ली है. 2026 टी 20 विश्व कप जिसका आयोजन भारत में होना है उसके लिए पाकिस्तान टीम यहां नहीं आएगी. भारत और पाकिस्तान के ग्रुप मैच कोलंबो में खेले जाएंगे. हालांकि पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने पर क्या वेन्यू होगा इस पर फैसला नहीं आया है.  

अब शेड्यूल का इंतजार

ICC द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाईब्रिड मॉडल को स्वीकृत किए जाने के बाद अब इंतजार इवेंट के शेड्यूल का है. उम्मीद है कि शेड्यूल भी जल्द ही आ जाएगा. हालांकि हाईब्रिड मॉडल से भारत पाकिस्तान की शर्तें तो पूरी हो गई हैं लेकिन बाकी 8 देशों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए ICC के सामने ये भी चुनौती है कि शेड्यूल ऐसा हो जिसमें टीमों को ट्रेवल की वजह से ज्यादा परेशानी न हो. बता दें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक होना है.

ये भी पढ़ें-  Ajinkya Rahane: कोई नहीं है टक्कर में, मुश्ताक अली ट्रॉफी में अजिंक्य रहाणे की तबाही, बने टॉप स्कोरर, 7 पारियों में ठोके इतने रन



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News