चन्दौली पुलिस व स्वाट टीम को मिली एक बड़ी कामयाबी: अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा किया बरामद

जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल

अलीनगर। पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अलीनगर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सत्कार ढाबा के पीछे बेसमेंट में छिपाकर रखी गई 80 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (720 लीटर) बरामद की गई। इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया।

अपर पुलिस अधीक्षक सदर और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की। कटरिया तिराहे पर चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सत्कार ढाबा के पीछे बेसमेंट में अवैध शराब छिपाकर रखी गई है, जिसे बिहार ले जाने की तैयारी हो रही है।

पुलिस टीम ने बेसमेंट के पास घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। उसने अपना नाम राम कुमार यादव (निवासी जीवधीपुर, थाना अलीनगर) बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से ₹3540 नकद और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।

पुलिस ने बेसमेंट का शटर खुलवाया, जहां 80 पेटी में 1920 बोतल जिसका अनुमानित कीमत 7.5 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

पंजाब से लाई गई शराब की बोतलों पर अंकित बारकोड और मूल्य खुरचकर मिटा दिए गए थे। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि यह शराब बिहार में ऊंचे दामों पर बेची जाती है। शराब तस्करी में उसका एक साथी जो वाहन की व्यवस्था करता है।

गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि बिहार में शराबबंदी के चलते वे पंजाब और यूपी से शराब खरीदकर ऊंचे दामों पर बेचते हैं। इस काम में होने वाले मुनाफे को दोनों तस्कर आपस में बांटते हैं।

गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ थाना अलीनगर में मु.अ.सं. 05/2025 धारा 319(2), 318(4) बीएनएस और 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

चंदौली पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें। इस कार्रवाई से शराब तस्करों पर कड़ा संदेश गया है।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News